संदेश

अप्रैल, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिंदगी के रंग कितने निराले हैं !

जिंदगी के रंग कितने निराले हैं ! साथ देने वाला हर कोई है लेकिन हम अकेले हैं !! पानी है मंजिल हमें मगर रास्तों में रुकावटे हैं ! खुशियों में सब साथ हैं, गमों में सब पराये हैं!!

दिल में इंतजार की लकीर छोर जायेगे

दिल में इंतजार की लकीर छोर जायेगे॥ आँखों में यादो की नमी छोर जायेगे ! ढूंढ़ते फिरोगे हमें एक दिन ........ जिन्दगी में एक दोस्त की कमी छोर जायेगे !!

एय मेरी जिन्दगी यूँ मुझसे दगा ना कर

एय मेरी जिन्दगी यूँ मुझसे दगा ना कर ! उसे भुला कर जिन्दा रहू दुआ ना कर !! कोई उसे देखता हैं तो होती हैं तकलीफ ! एय हवा तू भी उसे छुवा ना कर .... !!

उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा !

उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा ! आपका हाले दिल उन्हें भी महसूस होगा !! बेकरारी के आग में जो जल रहे हैं आप ! आपसे ज्यादा उन्हें इस जलन का एहसास होगा !!

हर बार मुझे जख्म ए दिल ना दिया कर

हर बार मुझे जख्म ए दिल ना दिया कर ! तू मेरी नहीं तो मुझे दिखाई ना दिया कर !! सच-झूठ तेरी आँखों से हो जाता हैं जाहिर ! क़समें ना खा, इतनी सफाई ना दिया कर !!

दोस्त कह कर दोस्त से दगा कर बैठा !

 दोस्त कह कर दोस्त से दगा कर बैठा ! वो आज एक ऐसा खता कर बैठा !! कहता था तुझे कभी हम खपा ना होने देगे ! आज वो खुद ही हमें खपा कर बैठा !! आदत थी उसे सबोके गमो को दूर करने की लेकिन ! हमारे लिए ही वो गमो की दुआ कर बैठा !!

उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं !

उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं ! इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं !! किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो ! भींगी पलकों को हम झुका लेते हैं !!

आंसू से पलके भींगा लेता था !

आंसू से पलके भींगा लेता था ! याद तेरी आती थी तो रो लेता था !! सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर ! हर बार ये फैसला बदल लेता था !!

दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं

दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं ! रातों को भी ख़याल तेरा ही आता हैं !! कभी ये ख़याल इस तरह बढ़ जाता है की ! आयने में भी तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं !!

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं ! कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं !! ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज ! हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं !!

हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं

हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं ! हम वो नहीं जो निभाया करते हैं !! दूर रहकर मिलना सायद मुस्किल हो ! पर याद करके सांसो में बस जाया करते हैं !!

आँखों में आंसुओ को उभरने ना दिया

आँखों में आंसुओ को उभरने ना दिया ! मिट्टी के मोतियों को बिखरने ना दिया !! जिस राह पे पड़े थे तेरे कदमो के निशान ! उस राह से किसी को गुजरने ना दिया !!

मोहब्बत के बिना ज़िन्दगी फिजूल हैं

मोहब्बत के बिना ज़िन्दगी फिजूल हैं ! पर मोहब्बत के भी अपने उसूल हैं !! कहते हैं मिलती हैं मोहब्बत में बहुत उल्फ़ते ! पर आप हो महबूब तो सब कबूल हैं !!

हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी !

 हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी ! आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी !! आपको हम याद आये या ना आये ! आपको याद करना आदत हैं हमारी !!

कोई ख्वाईश तेरी अधूरी न रहे

कोई ख्वाईश तेरी अधूरी न रहे ! चाहे जिसे तू उस से दुरी न रहे !! खुशियों के फूल इतने खिले तेरे जीवन में ! की हमारी याद भी तेरे लिए ज़रूरी न रहे !!

प्यार शब्दों का मोहताज़ नहीं होता

प्यार शब्दों का मोहताज़ नहीं होता ! दिल में हर किसी का राज़ नहीं होता !! क्यों इंतजार करते हैं सब वेलनटाइन्स डे का ?! क्या साल का हर दिन प्यार का हकदार नहीं होता ?!!

दिल के करीब हो जितने, उतने ही रहना

दिल के करीब हो जितने, उतने ही रहना ! हम मर भी जाए तो, दोस्त हमें ही कहना !! कुछ खाश हो आप मेरे लिए .....! बस मेरी जगह किसी और को मत देना !!

देते हो क्या दर्द बस हम्ही को

देते हो क्या दर्द बस हम्ही को ! क्या समझोगे तुम इन आँखों के नमी को ! यूँ तो होंगे लाखो दीवाने इस चाँद के ! चाँद क्या महसूस करेगा एक तारे की कमी को !!

वो रात दर्द और सितम की रात होगी !

वो रात दर्द और सितम की रात होगी ! जिस रात रुक्सत उनकी बरात होगी !! ये सोच नींद से उठ जाते हैं अक्शर ! की एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायानत होगी !!

आपकी हर खता मंजूर हैं !

आपकी हर खता मंजूर हैं ! आपका हर शिकवा कबूल हैं !! नहीं जानते क्या रिश्ता हैं आपसे मेरा ! पर जो भी हैं वो मुझे तहे दिल से कबूल हैं !!

अपने होठों पर सज़ा कर तुझे..

अपने होठों पर सज़ा कर तुझे.. बस तेरा ही गीत गाना चाहता हूँ ! जलकर बुझ जाना हमारी किश्मतमें ही सही.. बस एक बार रौशन हो जाना चाहता हूँ !!

दिल का दर्द पलकों के किनारों में कैद हैं...

दिल का दर्द पलकों के किनारों में कैद हैं... एहसास उनका हवाओ के इसारों में कैद हैं ! उन्हें भुलाये भी तो कैसे....... जिन्हें पाने की आरजू दिल की दीवारों में कैद हैं !!

दोस्ती न कभी इम्तिहान लेती हैं...

दोस्ती न कभी इम्तिहान लेती हैं... दोस्ती न कभी इम्तिहान देती हैं ! दोस्ती वो जज़्बा हैं जो...... बारिस से भींगे चेहरे पर भी आंसुओ को पहचान लेती हैं!!

अज़नबी राहो पर किसी का इंतजार मत करना !

अज़नबी राहो पर किसी का इंतजार मत करना ! किसी के प्यार के लिए खुद को बर्बाद मत करना !! कोई अच्छा साथी मिल जाए तो हाथ थाम लेना पर ! दिखाबे के लिए किसी से बेईम्तिहा प्यार मत करना !!

किसी को पाना चाहत नहीं होती

किसी को पाना चाहत नहीं होती ! ना मिल पाये तो ये किश्मत नहीं होती !! यूँ तो मांगने से मिल जाता हैं दिल भी ! पर मांगे हुवे दिल से मोहब्बत नहीं होती !!

ज़िन्दगी में कुछ न मिला तो क्या गम हैं

ज़िन्दगी में कुछ न मिला तो क्या गम हैं ! आप जैसा दोस्त पाया, ये क्या कम हैं !! एक छोटी सी जगह पाई आपके दिल में ! ये जगह क्या किसी "ताजमहल" से कम हैं !!

दिल को धड़कना आपने सिखाया !

दिल को धड़कना आपने सिखाया ! आँखों को रुलाना आपने सिखाया !! कैसे करे बेवफाई आपसे ?! प्यार करना भी तो आपने सिखाया !!

कोई कुछ न कहे तो पता क्या हैं

कोई कुछ न कहे तो पता क्या हैं ! इस बेचैन खामोशी की वजह क्या हैं !! हर कोई छोर जाता हैं तनहा हमें ! कोई ये तो बताये की मेरी ख़ता क्या हैं !!

नज़रों से नज़रे मिला कर चल दिये !

नज़रों से नज़रे मिला कर चल दिये ! वो हुस्न-ई-नूर से जाम पिला कर चल दिये !! पूछा जो हमने चाँद निकलता हैं कैसे ?! वो चेहरे से झुल्फे हटा कर चल दिये !!

उनका मिलना भी एक खुबशुरत कहानी हैं !

उनका मिलना भी एक खुबशुरत कहानी हैं ! उनका प्यार पाना ही जिंदगानी हैं !! मुश्कुराहत भी उन्ही के दम से थी ! आज ये दर्द भी जानेमन की मेहरबानी हैं !!

नज़र ने नज़र से मुलाकात कर ली !

नज़र ने नज़र से मुलाकात कर ली ! रहे दोनों खामोश, पर बात कर ली !! मोहब्बत की फिजा को जब खामोश पाया ! इन आँखों ने रो - रो कर बरसात कर ली !!

तुम्हारे सवाल का जबाब हम देंगे

तुम्हारे सवाल का जबाब हम देंगे ! फूलो से ज्यादा प्यार हम देंगे !! भरोसा रखना हमारी चाहत पर ! जब तक चाहोगे तब तक साथ हम देंगे !!

भुलायेगे वो लोग, भूलना जिनका काम हैं

भुलायेगे वो लोग, भूलना जिनका काम हैं ! हमारी तो रिश्तो के बिना, गुजरती नहीं साम हैं !! कैसे भूल सकते हैं हम उन रिश्तो को ? जो हमारी जिंदगी का दूसरा नाम हैं !!

सांसो से प्यारी यादें हैं आपकी !

सांसो से प्यारी यादें हैं आपकी ! धड़कन से प्यारी बाते हैं आपकी !! आपको यकिन हो न हो पर ! इस जिंदगी से प्यारी, चाहत हैं आपकी !!

फिर दूर से एक बार सता दो मुझे !

फिर दूर से एक बार सता दो मुझे ! मेरी तन्हाई का एहसास दिला दो मुझे !! तू तो रौशनी हैं, तुझे मेरी जरुरत क्या होगी ! मैं दिया हूँ, किसी दहलीज पे ही जला दो मुझे !!

तुमसे दोस्ती करके, हर ख़ुशी मेरे तरफ मुश्कुराने लगी!

तुमसे दोस्ती करके, हर ख़ुशी मेरे तरफ मुश्कुराने लगी! मेरी तनहा रातों में भी, गीत तेरे प्यार की गाने लगी!! हुई हैं बस दो दिन, आपसे मिले हुए पर... यह दोस्ती आपकी मेरे दिल में घर बनाने लगी!!

यूँ मिली जो निगाहे, दोस्ती इतफाक होगई!

यूँ मिली जो निगाहे, दोस्ती इतफाक होगई! राह में चलते - चलते तुमसे मुलाकात होगी!! जब से बसाया हैं, तुम्हे निगाहों में मैंने! पता न चला कब दिन कब रात होगई!!

सितारों की भीड़ से चुराया हैं आपको!

सितारों की भीड़ से चुराया हैं आपको! दिल से अपना दोस्त बनाया हैं आपको!! इस दिल को ना टूटने देंगे कभी! क्यों की.. इस दिल के कोने में छुपाया हैं आपको!!

अए दोस्त जिंदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना!

अए दोस्त जिंदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना! दिल की कोई भी बात हमसे कभी ना छुपाना!! साथ चलना मेरे तुम सुख, दुःख में! भटक जाऊ जो मैं कभी, सही रास्ता दिखाना!!

रास्ते पे न बैठो हवा तंग करेगी

रास्ते पे न बैठो हवा तंग करेगी बीते हुए लम्हों को सदा तंग करेगी। किसी को न लाओ दिल के करीब इतना जाने पे उसकी हरेक अदा तंग करेगी।

हमारी नींदें भी उड़ चुकी हैं,

हमारी नींदें भी उड़ चुकी हैं, सनम भी करवट बदल रहे हैं, उधर भी जागा है प्यार दिल में, उधर भी अरमां मचल रहे हैं।

हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी

हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी ! आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी !! आपको हम याद आये या ना आये ! आपको याद करना आदत हैं हमारी !!

दिल के करीब हो जितने, उतने ही रहना !

दिल के करीब हो जितने, उतने ही रहना ! हम मर भी जाए तो, दोस्त हमें ही कहना !! कुछ खाश हो आप मेरे लिए .....! बस मेरी जगह किसी और को मत देना !!

हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं !

हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं ! हम वो नहीं जो निभाया करते हैं !! दूर रहकर मिलना सायद मुस्किल हो ! पर याद करके सांसो में बस जाया करते हैं !!

दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं

दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं ! रातों को भी ख़याल तेरा ही आता हैं !! कभी ये ख़याल इस तरह बढ़ जाता है की ! आयने में भी तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं !!

आंसू से पलके भींगा लेता था

आंसू से पलके भींगा लेता था ! याद तेरी आती थी तो रो लेता था !! सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर ! हर बार ये फैसला बदल लेता था !!

उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं

उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं ! इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं !! किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो ! भींगी पलकों को हम झुका लेते हैं !!

दोस्त कह कर दोस्त से दगा कर बैठा

दोस्त कह कर दोस्त से दगा कर बैठा ! वो आज एक ऐसा खता कर बैठा !! कहता था तुझे कभी हम खपा ना होने देगे ! आज वो खुद ही हमें खपा कर बैठा !! आदत थी उसे सबोके गमो को दूर करने की लेकिन ! हमारे लिए ही वो गमो की दुआ कर बैठा !!

हर बार मुझे जख्म ए दिल ना दिया कर

हर बार मुझे जख्म ए दिल ना दिया कर ! तू मेरी नहीं तो मुझे दिखाई ना दिया कर !! सच-झूठ तेरी आँखों से हो जाता हैं जाहिर ! क़समें ना खा, इतनी सफाई ना दिया कर !!

उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा !

उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा ! आपका हाले दिल उन्हें भी महसूस होगा !! बेकरारी के आग में जो जल रहे हैं आप ! आपसे ज्यादा उन्हें इस जलन का एहसास होगा !!

एय मेरी जिन्दगी यूँ मुझसे दगा ना कर

एय मेरी जिन्दगी यूँ मुझसे दगा ना कर ! उसे भुला कर जिन्दा रहू दुआ ना कर !! कोई उसे देखता हैं तो होती हैं तकलीफ ! एय हवा तू भी उसे छुवा ना कर .... !!

दिल में इंतजार की लकीर छोर जायेगे

दिल में इंतजार की लकीर छोर जायेगे॥ आँखों में यादो की नमी छोर जायेगे ! ढूंढ़ते फिरोगे हमें एक दिन ........ जिन्दगी में एक दोस्त की कमी छोर जायेगे !!

जिंदगी के रंग कितने निराले हैं !

जिंदगी के रंग कितने निराले हैं ! साथ देने वाला हर कोई है लेकिन हम अकेले हैं !! पानी है मंजिल हमें मगर रास्तों में रुकावटे हैं ! खुशियों में सब साथ हैं, गमों में सब पराये हैं!!

हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता

हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता ! जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं !! पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती ! जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं !!

हम तो यु ही बेखुदी में कह दिए

हम तो यु ही बेखुदी में कह दिए ! की हमें कोई याद नहीं करते !! जिसका हो आप जैसा प्यारा दोस्त! वो कभी खुदा से भी फरियाद नहीं करते !!

वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे

वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे ! दुनियाँ में हम खुश नशीब होंगे !! दूर से जब इतना याद करते हैं आपको ! क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होगे !!

तुझसे मिलने की बेताबी का वो अंजाम कैसे भुलादूँ !

तुझसे मिलने की बेताबी का वो अंजाम कैसे भुलादूँ ! तेरे लवो की हँसी और आँखों की जाम कैसे भुलादूँ !! दिल तो हमारा भी तड़पता हैं तेरा साथ पाने को ! पर इस जहाँ के रश्मो - रिवाज कैसे भुलादूँ !!

चिराग खुशियों के कब से बुझाए बैठे हैं

चिराग खुशियों के कब से बुझाए बैठे हैं ! कब दीदार होगी उनसे हम आश लगाए बैठे हैं !! हमें मौत आएगी उनकी ही बाहों में ...... हम मौत से ये सर्त लगाए बैठे हैं !!

आंसू से पलके भींगा लेता था

आंसू से पलके भींगा लेता था ! याद तेरी आती थी तो रो लेता था !! सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर ! हर बार ये फैसला बदल लेता था !!

रात को रात का तोफा नहीं देते

रात को रात का तोफा नहीं देते ! दिल को जजबात का तोफा नहीं देते !! देने को तो हम आप को चाँद भी दे दे ! मगर चाँद को चाँद का तोफा नहीं देते !!

काश वादों का मतलब वो समझते !

काश वादों का मतलब वो समझते ! काश खामौसी का मतलब वो समझते !! नज़र कहती हैं हजार बातें ! काश मेरे एक नज़र का मतलब वो समझते !!

फिर करने लगा हिसाब जिंदगी का

फिर करने लगा हिसाब जिंदगी का ! ये भी एक जरिया हैं तुम्हे याद करने का !! यादों के खाख में ढूंढ़ रहा था एक हँसी ! आँखों से भी टपका तो एक कतरा .... !!

तेरे होठों से लग कर ये हवा शराब बन गई

तेरे होठों से लग कर ये हवा शराब बन गई ! आँखों से लग कर ये हिजाब बन गई !! सच ही कहती हैं ये दूनियाँ जानेमन ! की मुझ से मिलकर तू लाजबाब हो गई !!

बड़ा अरमान था तेरे संग जिंदगी बिताने का

बड़ा अरमान था तेरे संग जिंदगी बिताने का ! शिकवा हैं बस तेरे खामोश रह जाने का !! दीवानगी इस से बढ़ा के क्या होगी ! मुझे आज भी इंतजार हैं तेरे आने का !!

त्योहार ये रंग का.

त्योहार ये रंग का.. त्योहार ये भांग का... मस्ती में मस्त हो जाओ आज... दोगुना मज़ा हैं यार के संग का...

होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी..

होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी... रंगों की ये बरसात याद रहेगी... आप को मिले ये रंगीन दुनियाँ हमेशा... दिल में मेरे ये हमेशा फरियाद रहेगी...

दिल की दहलीज़ पर दस्तक अब न दे

दिल की दहलीज़ पर दस्तक अब न दे ! कोई नया ज़ख्म नया फरेब अब न दे !! बेवफ़ा थे तो क्यों गए थे रूठ के.... तू बेवफ़ा हैं वफ़ा का भरम अब न दे !!

चाहते थे उन्हें पर इज़हार न कर सके

चाहते थे उन्हें पर इज़हार न कर सके ! कट गई उम्र हम एकरार न कर सके !! हमारी भी ये कैसी मज़बूरी थी..... ज़ुबान तो थी पर इस्तेमाल न कर सके !!

इंसान के कंधे पर इंसान जा रहा हैं

इंसान के कंधे पर इंसान जा रहा हैं ! कपड़े में लिपटा कुछ सामान जा रहा हैं !! उसे मिली बेवफ़ाई प्यार में... अब प्यार की तलास में शमशान जा रहा हैं !!

दिल की किताब इस तरह बनाई हैं

दिल की किताब इस तरह बनाई हैं ! हर पन्नो पर आपकी याद समाई हैं !! कही फट न जाए एक भी पन्ना.... इसलिए हर पन्ने पर दोस्ती की लेमिनेसन कराई हैं !!

दोस्ती कोई खोज नहीं होती !

दोस्ती कोई खोज नहीं होती ! दोस्ती हर किसी से रोज नहीं होती !! अपनी जिंदगी में मेरी मौजूदगी बेवजह समझना ! क्योंकि पलकें कभी आँखों पे बोझ नहीं होती !!

तकदीर के रंग कितने अजीब होते हैं

तकदीर के रंग कितने अजीब होते हैं ! अज़नबी रिश्ते हो फिर भी करीब होते हैं !! किसी को दोस्त आपके जैसा नहीं मिला ! मुझे अंजाने में आप मिले ये मेरा नसीब हैं !!

क्यों कोई चाह कर भी मोहब्बत निभा नहीं पाता

क्यों कोई चाह कर भी मोहब्बत निभा नहीं पाता ! क्यों कोई चाह कर भी रिश्ता बना नहीं पाता !! क्यों लेती हैं जिंदगी ऐसी करवट... कोई चाह कर भी प्यार जता नहीं पाता !!

कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बन कर

कोई मिलता ही नहीं हमसे हमारा बन कर ! वो मिलते भी हैं तो एक किनारा बनकर !! हर ख्वाब हैं कांच की तरह टूटे.... एक यकिन ही हैं साथ सहारा बन कर !!

वो हमें राह में मिल जाए जरुरी तो नहीं

वो हमें राह में मिल जाए जरुरी तो नहीं ! खुद ब-खुद फासले मिट जाए जरुरी तो नहीं !! जिंदगी तू ने तो हमसे वफ़ा न की.... फिर भी हम तुझे ठुकराए ये जरुरी तो नहीं !!

आज मोहब्बत से मुलाकात हो गई

आज मोहब्बत से मुलाकात हो गई ! मेरे दिल की बातों में वो इस कदर खो गई !! जब पूछा मैंने की आती हैं याद मेरी... तो वो खामोश होकर मेरी बाहों में सो गई !!

हकीकत को समझा करीब आने के बाद

हकीकत को समझा करीब आने के बाद ! समझा मोहब्बत को दिल लगाने के बाद !! मुझे अपना गम नहीं, दुःख उनका हैं ! कौन चाहेगा इतना उसे मेरे जाने के बाद !!

प्यार नाम हैं सुख दुःख के कहानी का !

प्यार नाम हैं सुख दुःख के कहानी का ! प्यार राज़ हैं सदा मुश्कुराने का !! ये कोई पल दो पल की पहचान नहीं ! फर्ज हैं उम्र भर साथ निभाने का !!

काश ये जिंदगी इतनी हंसी होती !

काश ये जिंदगी इतनी हंसी होती ! हम चाहते और मंजिल करीब होती !! कहने को तो सब अपने हैं ! काश कोई ऐसा होता.... जिसे मेरे दर्द से तकलीफ होती !!

चिरागों से न पूछो तेल कितना हैं

चिरागों से न पूछो तेल कितना हैं ! साँसों से न पूछो बांकी खेल कितना हैं !! पूछो कफ़न में लिपटे लाश से...! ज़िन्दगी में गम, और कफ़न में चैन कितना हैं !!

ख्वाबो में तेरी खोया हैं कोई !

ख्वाबो में तेरी खोया हैं कोई ! तस्वीर देकते ही रोया हैं कोई !! न हो यकीन तो आना मेरे कब्र पर ! देखना तेरी यादों को लेकर सोया हैं कोई !!

भूल नहीं पाते न जाने उनमे क्या बात हैं !

भूल नहीं पाते न जाने उनमे क्या बात हैं ! कल से भी तनहा आज की रात हैं !! कल और आज में सिर्फ फर्क इतना हैं ! कल वो साथ थी आज यादों का साथ हैं !!

जिस दिन आपका दीदार हो जाता हैं

जिस दिन आपका दीदार हो जाता हैं ! उस रात सोना दुस्वार हो जाता हैं !! मरता हैं कोई मुझ पर भी ! ये सोच कर अपने आप से भी प्यार हो जाता हैं !!

हर शक्स को दीवाना बना देता हूँ !

हर शक्स को दीवाना बना देता हूँ ! मिली नज़र तो फसाना बना देता हूँ !! दिल के मरीज़ हो तो कर लो दोस्ती मुझसे ! हर दिल को धड़कना सिखा देता हूँ !!

इंतजार हैं वफा को कब आपसे बात होगी !

इंतजार हैं वफा को कब आपसे बात होगी ! खुदा जाने कब आपसे मुलाकात होगी !! यूँ तो हर साम मिलते हैं ख्वाबो में ! खुदा ही जाने कब रु-ब-रु आपसे मुलाकात होगी !!

मेरे वजूद से लिपटी खुशबू तेरे नाम की हैं !

मेरे वजूद से लिपटी खुशबू तेरे नाम की हैं ! हम ने अपना हर धड़कन तेरे नाम की हैं !! इतना तो यकीन कर ले मेरे हमनशी ! बिन तेरे मेरी जिंदगी बेनाम सी हैं !!

तकदीर से तब हमें हिस्सा मिलता हैं !

तकदीर से तब हमें हिस्सा मिलता हैं ! प्यार भरा कोई जब रिश्ता मिलता हैं !! रौशन हो जाती हैं सारी जिंदगी ! जब रिश्ता में आप जैसा कोई फरिश्ता मिलता हैं !!

होंठो पे न कभी कोई शिकवा चाहिए !

होंठो पे न कभी कोई शिकवा चाहिए ! बस निगाहे करम और दुआ चाहिए !! चाँद तारो की तमन्ना मुझको नहीं ! तुम सलामत रहो और क्या चाहिए !!

न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना !

न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना ! तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना !! खुशियाँ बाटने के लिए दोस्त हजारो रखना ! जब गम बाटने हो तो हमें याद रखना !!

उनके ख़ामोशी से हम नाराज़ थे !

उनके ख़ामोशी से हम नाराज़ थे ! शायद ही जुबान पे कोई अल्फाज़ थे !! जिन्हें बता दिया सबकुछ हमने ! उनके दिल में ही छुपे हमारे राज़ थे !!

पीना चाहा तो ज़हर नहीं हैं !

पीना चाहा तो ज़हर नहीं हैं ! डूबना चाहा तो लहर नहीं हैं !! मरना चाहा जब उसकी याद में ! मौत भी हँस के बोली, अभी तेरी उमर नहीं हैं !!

क्यों हैं तुम्हे सितारों की चाहत !

क्यों हैं तुम्हे सितारों की चाहत ! जब सारा आसमान तुम्हारा हैं !! गौर से देखो जमीन पर ज़रा ! तुम्हारे हर कदमो पर साथ हमारा हैं !!

हवा में खुशबू हैं आपकी !

हवा में खुशबू हैं आपकी ! इस रौशनी में सूरत हैं आपकी !! इस दिल से जो कभी जुदा न हो सके ! वो सिर्फ और सिर्फ यादें हैं आपकी !!

दर्द इतना था जिंदगी में !

दर्द इतना था जिंदगी में ! धड़कन साथ देने से घबरा गई !! बंद थी आँखे किसी की याद में ! और मौत भी धोखा खा गई !!

दिन बीत जाती हैं सुहाने याद बनकर !

दिन बीत जाती हैं सुहाने याद बनकर ! बात रह जाती हैं एक कहानी बन कर !! आप तो हमेशा मेरे दिल के करीब रहोगे ! कभी "मुश्कान" तो कभी "जान" बनकर !!

हम किसी को पाने की जिद में हैं !

हम किसी को पाने की जिद में हैं ! शायद कोई हमें आजमाने की जिद में हैं !! जिसकी चाहत हैं हमें इतनी शिदत्त से ! शायद वाही हमें भूल जाने की जिद में हैं !!

हिचकियाँ धडकनों से तेज़ होने वाली हैं !

हिचकियाँ धडकनों से तेज़ होने वाली हैं ! ज़रूर कोई बात होने वाली हैं !! या तो वो बिछर रहे हैं मुझसे ! या उनसे मुलाकात होने वाली हैं !!

दिल की तड़प आँखों से बया कर दूँ!

दिल की तड़प आँखों से बया कर दूँ! तू कहे तो जिंदगी तेरे नाम कर दूँ !! मांगले आज तेरे दिल में जो भी हैं ! सब कुछ मैं अपना तुझपे कुर्बान कर दूँ !!

प्यार कर के तेरी बेवफाई देख ली !

प्यार कर के तेरी बेवफाई देख ली ! तू खामोश खरी रही मेरा आशियाँ उजर गया !! दर्द गहरा हैं अब सहा नहीं जाता... देखा तुझे और प्यार की दुहाई देख ली !!

उनकी एक नज़र को तरसते रहेंगे !

उनकी एक नज़र को तरसते रहेंगे ! ये आँशु हर पल बरसते रहेंगे !! कभी बीते थे कुछ पल उनके साथ ! बस यही सोचके हम हँसते रहेंगे !!

दिल में हो प्यार जब किसी के लिए !

दिल में हो प्यार जब किसी के लिए ! उस प्यार को भूल से भी न भुलाना !! क्योकि प्यार को रुलाने वाले एक दिन ! खुद उसी प्यार के लिए रोते हैं !!

दिल जिसे भुलाना चाहता हैं !

दिल जिसे भुलाना चाहता हैं ! हर बात पे वही क्यों याद आता हैं !! लम्हा - लम्हा हम तड़प जाते हैं .. जब भी लवों पे उनका नाम आता हैं !!

हर रात इंतजार में गुजरी !

हर रात इंतजार में गुजरी ! ज़िन्दगी बेबसी की सैलाब में गुजरी !! हम वो फूल थे जिसे वो रख कर भूल गए ! फिर तमाम उम्र उनकी कीताब में गुजरी !!

चाहत हैं लेकिन हकीकत नहीं हैं !

चाहत हैं लेकिन हकीकत नहीं हैं ! आज कल किसी को किसी से सच्ची मोहब्बत नहीं हैं !! जो तुम्हे भुला दे तुम उसे भुला दो ! इस से बेहतर कोई नसीहत नहीं हैं !

उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं !

उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं ! कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता हैं !! जो जुदा करते हैं, किसी को किसी से ! हाथ की बस उसी लकीर से डर लगता हैं !!

कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता !

कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता ! कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता !! दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं ! पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता !!

ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो !

ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो ! कभी दर्द, कभी खुशियाँ दे जाते हो !! कितना प्यार करते हो आप मुझ से ! शिर्फ़ मेरे इस सवाल का जबाब टाल जाते हो !!

हमें न मोहब्बत मिली, न प्यार मिला !

हमें न मोहब्बत मिली, न प्यार मिला ! हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला !! अपनी तो बन गई तमाशा जिंदगी ! हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला !!

उलझन कोई आए तो मुझसे न छुपाना !

उलझन कोई आए तो मुझसे न छुपाना ! साथ न दे जुवा तो आँखों से जताना !! हर कदम पे साथ हैं हम आपके ! अगर अपना समझते हो तो.. एक बार नहीं दस बार आज़माना !!

अपनी जगह पे तो सब ठीक हैं !

अपनी जगह पे तो सब ठीक हैं ! पर कहीं दोस्ती, तो कही इश्क वीक हैं !! क्यों नहीं आता तरश उन लोगों को ?! जिनसे आशिक मांगते अपने प्यार की भीख हैं !!

तेरा हँसना कमाल था साथी

तेरा हँसना कमाल था साथी हमको तुमपर मलाल था साथी दाग चेहरे पे दे गया वो हमें हमने समझा गुलाल था साथी रात में आए तेरे ही सपने दिन में तेरा ख्याल था साथी उड़ गई नींद मेरी रातों की तेरा कैसा सवाल था साथी करने बैठे थे दिल का वो सौदा कोई आया दलाल था साथी

होली के रंग मस्त बिखरेंगे...

होली के रंग मस्त बिखरेंगे... क्योकि पिया के संग हम भी तो भींगेगे.. होली में इस बार तो और भी रंग होंगे... क्यों की मेरे पिया भी तो मेरे संग होंगे...

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हैं...

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हैं... सितारों ने आसमान से सलाम भेजा हैं... मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.. हमने दिल से आपके लिए ये पैगाम भेजा हैं...

जिंदगी में किसी का साथ काफी हैं !

जिंदगी में किसी का साथ काफी हैं ! हाथों में किसी का हाथ काफी हैं...!! दूर हो या पास फर्क नहीं परता....! प्यार का तो बस एहसाश ही काफी हैं !!

कभी दिल की कमजोरी बन कर रह जाती हैं !

कभी दिल की कमजोरी बन कर रह जाती हैं ! कभी वक्त की मज़बूरी बन कर रह जाती हैं !! ये मोहब्बत वो शराब हैं दोस्तों....! जितना पियो प्यास अधूरी रह जाती हैं !!

वो आंसू जो पलकों की जन्नत नहीं बनते !

वो आंसू जो पलकों की जन्नत नहीं बनते ! वो चुपके से दिल में उतर जाया करते हैं !! कुछ लोग दुखो की नुमाइश नहीं करते ! बस ख़ामोशी से ही बिखर जाया करते हैं !!

कितनी राहत हैं दिल टूट जाने के बाद !

कितनी राहत हैं दिल टूट जाने के बाद ! अपने आप से मिला सब कुछ खोने के बाद !! मुझे हैरत हैं मैं अब तक कैसे जिन्दा हूँ ! मौत रोज़ आती हैं उसकी याद आने के बाद !!

छोटी सी बात पे कोई शिकवा न करना !

छोटी सी बात पे कोई शिकवा न करना ! कोई भूल हो जाए हमसे तो माफ़ करना !! नाराज़ तब होना जब हम रिश्ता तोर देंगे ! क्योकि ऐसा तो तब होगा जब हम दुनियाँ छोर देंगे !!

भींग जाती हैं पलके तन्हाई में !

 भींग जाती हैं पलके तन्हाई में ! डरते हैं कोई जान न लें.....!! पसंद करते हैं तेज़ बरसात में चलना ! कही रोते हुए को कोई पहचान न ले !!

जिंदगी चाहत का एक सिलसिला हैं !

जिंदगी चाहत का एक सिलसिला हैं ! कोई मिल जाता हैं, कोई बिछर जाता हैं !! जिसे मांगते हैं हम अपनी दुवा में...! वो किसी और को बिन मांगे मिल जाता हैं !!

एक आशियाना जो दिल ने बसाना चाहा !

एक आशियाना जो दिल ने बसाना चाहा ! सारी दुनियाँ ने उसे मिटाना चाहा...!! वो जाने क्यों हमसे दूर होते चले गए ! जिन्हें हमने सिर्फ अपना बनाना चाहा !!

वो हमसे राह में मिल जाए जरुरी तो नहीं !

वो हमसे राह में मिल जाए जरुरी तो नहीं ! खुद बे-खुद फासले मिट जाए जरुरी तो नहीं !! जिंदगी तुने तो वफ़ा हमसे न की....! हम अगर तुझे ठुकराए जरुरी तो नहीं !!

रिश्ता दोस्ती का बनता हैं अगर तक़दीर होती हैं !

रिश्ता दोस्ती का बनता हैं अगर तक़दीर होती हैं ! बहुत कम लोगो के हाथ में ये लकीर होती हैं !! जुदा न हो कभी कोई दोस्त किसी का....! कसम खुदा की बिछरने पर बहुत तकलीफ होती हैं !!

दिल में कोई और बसा तो नहीं !

दिल में कोई और बसा तो नहीं ! ये चाहत इश्क की ज्यादा तो नहीं !! सब मुझे चाहने लगे हैं....! कहीं मुझ में तुम्हारे जैसी कोई अदा तो नहीं !!

आंसू की बुँदे हैं या आँखों में नमी हैं !

आंसू की बुँदे हैं या आँखों में नमी हैं ! न ऊपर आसमान हैं न निचे जमीन हैं !! ये कैसा मोड़ हैं जिंदगी का.....! आपकी ही जरुरत हैं और आपकी ही कमी हैं !!

तेरे होने से एक ख़ुशी जूरी हैं !

तेरे होने से एक ख़ुशी जूरी हैं ! तेरी आँखों से एक रौशनी जूरी हैं !! अपने होठों की हँसी कम न होने देना ! क्योकि तेरी हँसी से एक जिंदगी जूरी हैं !!

वो दिल की हालात से अनजान न था !

वो दिल की हालात से अनजान न था ! इसी घर का था मेहमान न था....!! जिसके दम से थी रौनक वो कही और जा बसा ! वर्ना हारा घर इतना वीरान न था...!!

न समझ भूल गया हूँ तुझे !

न समझ भूल गया हूँ तुझे ! तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी हैं !! मजबूरियों ने निभाने न दी मोहब्बत ! सच्चाई मेरी वाफाओ में आज भी हैं !!

सिर्फ दो कदम दूर किनारा होगा !

सिर्फ दो कदम दूर किनारा होगा ! सोचो कितना खुबशुरत वो नज़ारा होगा !! बस दिल जो कहे उसे करना....! फिर देखना जो तुम सोचोगे वो तुम्हारा होगा !!

ये छोटी सी याद बरा सिला देगी

ये छोटी सी याद बरा सिला देगी ! गुलाब की तरह आपका चेहरा खिला देगी !! मत छोरना कभी हमारी दोस्ती को ! ये याद खुद आपको हमसे मिला देगी !!

यूँ नज़र से की बात और दिल चुरा गए !

यूँ नज़र से की बात और दिल चुरा गए ! अँधेरे के साए में धड़कन सुना गए....!! हम तो समझे थे अजनबी आप को ! पर आप तो हमें अपना बना गए !!

कुछ रिश्ते अनजाने में हो जाते हैं !

कुछ रिश्ते अनजाने में हो जाते हैं ! पहले दिल फिर जिंदगी से जुर जाते हैं !! कहते हैं उस दौर को दोस्ती....! जिसमे लोग जिंदगी से भी प्यारे हो जाते हैं !!

उसको चाहते रहेंगे यूँ उम्र गुजर जायेगी !

उसको चाहते रहेंगे यूँ उम्र गुजर जायेगी ! मौत आएगी और जिंदगी ले जायेगी !! मेरे मरने पे भी मेरे सनम को रोने न देना ! उसको रोते देख मेरी रूह तड़प जायेगी !!

प्यास ऐसी की पी जाऊ आँखे तेरी !

प्यास ऐसी की पी जाऊ आँखे तेरी ! नसीब ऐसा की हासिल जहर भी नहीं !! बे ग़र्ज वफाए कोई हमसे पूछे...! जिसे टूट के चाहा उसे खबर भी नहीं !!

अब भी ताज़ा हैं जख्म सिने में !

अब भी ताज़ा हैं जख्म सिने में ! बिन तेरे क्या रखा हैं जीने में...!! हम तो जिन्दा हैं तेरा साथ पाने को ! वर्ना देर नहीं लगती हैं जहर मिने में !!

मुझे उसके पहलु में आशियाना न मिला !

मुझे उसके पहलु में आशियाना न मिला ! उसकी झुल्फों की छाव में ठिकाना न मिला !! कह दिया उसने बेवफा मुझको....! जब उन्हें जानने का कोई बहाना न मिला !!

होठों की जूबा ये आंशु कहते हैं !

होठों की जूबा ये आंशु कहते हैं ! जो चुप रहते हैं फिर भी बहते हैं !! इन आंशुओ की किस्मत तो देखिये ! ये उनके लिए बहते हैं जो इन आँखों में रहते हैं !!

जरुर किसी ने दिल से पुकारा होगा

जरुर किसी ने दिल से पुकारा होगा ! एक बार तो चाँद ने भी आपको निहारा होगा !! मायूस हो गए होंगे आसमान के सितारे...! जब जमीन पे खुदा ने आपको उतारा होगा !!

झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया !

झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया ! सब कुछ भुला के उनका इंतज़ार किया !! वो जान ही न पाई जजबात मेरे.....! जिसे दुनियाँ में मैंने सबसे ज्यादा प्यार किया !!

कभी उनकी पलकों में मेरा इजहार होगा

कभी उनकी पलकों में मेरा इजहार होगा ! दिल के कोने में मेरा ही प्यार होगा....!! गुजर रहे हैं रात और दिन उनकी याद में ! कभी तो उनको भी मेरा इंतज़ार होगा !!

आपके यादों का महल बनाया हमने !

आपके यादों का महल बनाया हमने ! आरजू का दिया उसमे जलाया हमने !! भूलने वाले तुझे मेरी कसम.......! कोई वो लम्हा बता जिसमे तुझे भुलाया हमने !!

एक जैसा दोस्त सारे नहीं होते !

एक जैसा दोस्त सारे नहीं होते ! कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते !! आपसे दोस्ती करने के बाद एहसास हुवा ! कौन कहता हैं जमीन पे तारे नहीं होते !!

तमन्ना बस इतनी है उसका प्यार मिले

तमन्ना बस इतनी है उसका प्यार मिले ! इजहार करे हम तो उसका इकरार मिले !! बस एक बार वो कह दे सोच कर बतायेंगे ! फिर चाहे सात जन्म का इंतज़ार मिले....!!

एक हसीन पल की जरुरत हैं हमें

एक हसीन पल की जरुरत हैं हमें ! बीते कल की जरुरत हैं हमें....!! सारा ज़माना रूठे तो रूठे ! जो कभी न रूठे ऐसे दोस्त की जरुरत हैं हमें !!

हम अपनी जिंदगी ख़ुशी से लुटा दे !

हम अपनी जिंदगी ख़ुशी से लुटा दे ! अगर खुदा हमारी उम्र आपको लगा दे !! और तो कुछ माँगा नहीं हमने खुदा से ! बस हर जन्म में आपको हमारा दोस्त बना दे !!

हमें किसी से कोई शिकायत नहीं !

हमें किसी से कोई शिकायत नहीं ! शायद मेरी किश्मत में चाहत नहीं...!! मेरी तक़दीर को लिखकर उपरवाले मुकर गए ! पूछा तो बोला ये मेरी लिखावट नहीं....!!

क्यों बनाया मुझको आए बनाने वाले !

क्यों बनाया मुझको आए बनाने वाले ! बहुत गम देते हैं ये जमाने वाले....!! मैंने आग के उजालों में कुछ चेहरों को देखा ! मेरे अपने ही थे मेरे घर जलाने वाले !!

वो कहते हैं मजबूर हैं हम !

वो कहते हैं मजबूर हैं हम ! न चाहते हुए भी दूर हैं हम....!! चुरा ली उन्होंने धड़कन भी हमारी ! फिर भी वो कहते हैं की बेकसूर हैं हम !!

उस गुलाब से पूछो दर्द क्या होता हैं !

उस गुलाब से पूछो दर्द क्या होता हैं ! जो हर वक़्त खामोश ही रहता हैं !! औरो को देता हैं पैगाम-ऐ-मोहब्बत ! और खुद काँटों की चुभन को सहता हैं !!

लगता हैं कोई हमसे खपा हैं !

लगता हैं कोई हमसे खपा हैं ! पर यकिन हैं उसकी हर साँस में वफ़ा हैं !! नहीं हैं उस जैसा कोई दुनियाँ में ! तभी तो उस पर ये जान फिदा हैं !!

रब उसे ऐसी तन्हाई न दे !

रब उसे ऐसी तन्हाई न दे ! हम जी लेंगे तन्हा पर उसे तन्हाई न दे !! इन निगाहों में बसी रहे उसकी सूरत ! भले मेरी सूरत उसे दिखाई न दे !!

काश तू चाँद और मैं तारा होता !

काश तू चाँद और मैं तारा होता ! आसमा में एक आशियाना हमारा होता !! लोग तुम्हे दूर से देखते....! नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता !!

हर पल दिल को बहला लेता हूँ

हर पल दिल को बहला लेता हूँ ! तन्हाई में खुद को ही दोस्त बना लेता हूँ !! याद उनको करके मुस्कुरा लेता हूँ ! गुजरे लम्हों को फिर करीब बुला लेता हूँ !!

बागो - बहारो में तुम ही अच्छे लगे !

बागो - बहारो में तुम ही अच्छे लगे ! लेकिन इसमें मेरा कोई कशुर नहीं !! कशुर हैं तो सिर्फ इस दिल का...! जिसे हजारो में तुम ही अच्छे लगे !!

कल रात वो मिली ख्वाब में

कल रात वो मिली ख्वाब में ! हम ने पूछा क्यों ठुकराया आपने !! जब देखा तो उनकी आँखों में भी आँसू थे ! फिर कैसे पूछता क्यों रुलाया आपने !!

धुप तेज़ हैं साया नहीं

धुप तेज़ हैं साया नहीं ! दर्द ऐसा हैं रोना आया नहीं !! तेरे सिवा किसी को अपना माना नहीं ! क्योकि किसी को तेरे जैसा रब ने बनाया नहीं !!

आँखों में आँसू की जगह न हो

आँखों में आँसू की जगह न हो ! मेरे पास आपको भुलाने की वजह न हो !! अगर भूल जाऊ किसी तरह तो....! खुदा करे जिंदगी की अगली सुबह न हो !!

हर तरफ कोई कीनारा न होगा

हर तरफ कोई कीनारा न होगा ! गैरों का क्या अपनों का भी सहारा न होगा !! कर लो आजमाइश तुम सारी दुनियाँ की ! मेरे जैसा कोई और दोस्त तुम्हारा न होगा !!

दिल में सिर्फ आप हो और कोई खाश कैसे होगा

दिल में सिर्फ आप हो और कोई खाश कैसे होगा ! यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा !! हिचकियाँ कहती हैं आप मुझे याद करते हो ! पर बोलोगे नहीं तो मुझे ये एहसास कैसे होगा !!

अपने दिल को अगर दुखाना हैं !

अपने दिल को अगर दुखाना हैं ! बहारों में अगर घर जलाना हैं....!! प्यार करो एक बेवफा से ! अगर मोहब्बत को आजमाना हैं !!

वक्त गुजर जाएगा याद आया करेगी

वक्त गुजर जाएगा याद आया करेगी ! हमारी बाते आपको अकेले में गुदगुदाया करेगी !! याद करते और याद आया करना...! दूरियाँ नजदीकियों में बदल जाया करेगी !!

जहाँ तुम्हारा कदम पर जाता हैं

जहाँ तुम्हारा कदम पर जाता हैं ! वहा हम भी चले जाते हैं...!! दिल को वहा एक आस ले जाती हैं ! क्या करे तुम्हे देखने को जो ये आँखे तरश जाती हैं !!

हम अपना दर्द किसी को कहते नही

हम अपना दर्द किसी को कहते नही ! वो सोचते हैं की हम तन्हाई सहते नही !! आँखों से आँसू निकले भी तो कैसे !! क्योकि सूखे हुवे दरिया कभी बहते नही !!

दर्द होता नही दुनियाँ को दिखाने के लिए

दर्द होता नही दुनियाँ को दिखाने के लिए ! हर कोई रोता नही आँसू बहाने के लिए !! रूठने का मज़ा तो तब आता हैं दोस्तों...! जब अपना हो कोई मनाने के लिए...!!

उनकी ख़ामोशी से मुझे डर लगता हैं

उनकी ख़ामोशी से मुझे डर लगता हैं ! दूर न हो जाए वो मुझसे ऐसा क्यों लगता हैं !! दुनियाँ से उसे छीन लेने का हौसला हैं मुझमे ! पर शायद वो साथ न दे ऐसा क्यों लगता हैं !!

हर क़ुरबानी आप पे कुर्बान हैं !

हर क़ुरबानी आप पे कुर्बान हैं ! ये जिंदगी भी बस आपके नाम हैं !! मिला हैं जो इस जहाँ में प्यार आपका ! खुदा का मुझपे ये बहुत बरा एहसान हैं !!

काश जाते वक़्त को हम रोक सकते

काश जाते वक़्त को हम रोक सकते ! साथ गुजते लम्हों को हम जोड़ सकते !! कितनी यादें हैं जो आपने दी हमें...! काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते !!

तमाम उम्र बस यही मलाल रहा

तमाम उम्र बस यही मलाल रहा ! उसका जबाब मेरे वास्ते सवाल रहा !! जो एक पल भी बिछरने को मौत कहती थी ! वो मेरे बगैर जिन्दा हजार साल रहा !!

मुझको रोते देख कर क्यों परेसान हो

मुझको रोते देख कर क्यों परेसान हो !? ये सबनम तो मेरी आँखों की जान हैं !! इतने गम के साये लगे हैं मेरे पीछे ! खुद मौत मेरी जिंदगी पे हैरान हैं ...!!

इस जहाँ में मोहब्बत काश न होती

इस जहाँ में मोहब्बत काश न होती ! तो सफर-ऐ-जिंदगी में मिठास न होती !! अगर मिलती बेवफा को सजाए मौत...! तो दीवानों की कब्र यूँ उदाश न होती !!

जियो उसके लिए जो जीने का सहारा हो

जियो उसके लिए जो जीने का सहारा हो ! चाहो उसे जो आपको जान से भी प्यारा हो !! राह में तो मिलेंगे बहुत साथी लेकिन....! साथ उसका दो जिसने भीर में आपको पुकारा हो !!

किस कदर मुझको सताते हो तुम !

किस कदर मुझको सताते हो तुम ! भूल जाने पे भी याद आते हो तुम..!! जब भी खुदा से कुछ मांगता हूँ ! मेरे दिल की दुवा बन जाते हो तुम !!

जागते हैं तनहा रातों में

जागते हैं तनहा रातों में ! खोते हैं दिल उनकी बातों में !! मिली नहीं दिल की मंजिल आज तक ! क्योकि दर्द ही दर्द लिखा हैं इन हाथों में !!

चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे

चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे ! राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे !! आप जो हमें इतना चाहेंगे.....! हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे !!

आज वो फिर हमें याद आ रही हैं !

आज वो फिर हमें याद आ रही हैं ! रह - रह कर हमें फिर से सता रही हैं !! कहती थी सदा हँसते रहना आप....! और खुद ही अपनी याद से मेरा दिल जला रही हैं !!

मेरी उजरी दुनियाँ को तू आबाद न कर

मेरी उजरी दुनियाँ को तू आबाद न कर ! बीते लम्हों को तू फिर से याद न कर !! एक कैद परिंदे का हैं तुमसे यही कहना...! मैं भूल चूका हूँ उरना मुझे फिर से आज़ाद न कर !!

मैं खुद ज़मीन मेरा दिल आसमान का हैं

मैं खुद ज़मीन मेरा दिल आसमान का हैं ! टूट के भी मेरा हौसला चट्टान का हैं.....!! बिछर के मैं उनसे इसलिए नहीं रोया ! वो कह गयी थी ये वक़्त इम्तहान का हैं !!

प्यार मिलता हैं यहाँ किस्मत से

प्यार मिलता हैं यहाँ किस्मत से ! हर किसी की किस्मत में वफा नहीं होती !! जिन दिलों में मोहब्बत होती हैं....! वहा नफरत की जगह नहीं होती !

कभी दर्द तो कभी दुवा दी हैं

कभी दर्द तो कभी दुवा दी हैं ! दिल का चैन आँखों की नींद उरा दी हैं !! ये तेरी याद हैं या मेरे दर्द का इम्तहान ! जो पलकों के कतरों पे नमी सजा दी हैं !!

कभी दर्द तो कभी दुवा दी हैं

कभी दर्द तो कभी दुवा दी हैं ! दिल का चैन आँखों की नींद उरा दी हैं !! ये तेरी याद हैं या मेरे दर्द का इम्तहान ! जो पलकों के कतरों पे नमी सजा दी हैं !!

बेवफा होने का ताना न दिया करो

बेवफा होने का ताना न दिया करो ! न मुझसे कोई सिकायत किया करो !! तुमको क्या पता कितना याद करते हैं ! हिसाब लगाना हो तो अपनी धड़कन गिन लिया करो !!

मेरे दिल के नाज़ुक धड़कनो को

मेरे दिल के नाज़ुक धड़कनो को ! तुमने धड़कना सिखा दिया.....!! जब से मिला हैं प्यार तेरा ! ग़म में भी मुस्कुराना सिखा दिया !!

तनहाई में जीना अच्छा नहीं लगता

तनहाई में जीना अच्छा नहीं लगता ! बिछर के तुम से रहना अच्छा नहीं लगता !! ये दिल शिर्फ़ तुमको याद करता हैं.....! हर बार ये बात कहना अच्छा नहीं लगता !!

ऐसा भी नहीं की उससे मिला दे कोई

ऐसा भी नहीं की उससे मिला दे कोई ! कैसी हैं वो बस इतना बता दे कोई....!! सुखी हैं बरी देर से पलकों की जुवा ! आज की रात तो जी भर के रुला दे कोई !!

चमन से एक बिछरा हुवा गुलाब हूँ

चमन से एक बिछरा हुवा गुलाब हूँ ! मैं खुद अपनी तवाही का जवाब हूँ...!! यूँ निगाहें न फेरना मुझसे ! दर्द के बाज़ार में बिकता हुवा एक लाचार हूँ !!

पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम

पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम ! गलती हुई क्योकि इंशान थे हम....!! आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं ! कभी उसी सक्स की जान थे हम....!!

जिसे याद करके ये दिल रो रहा हैं !

जिसे याद करके ये दिल रो रहा हैं ! वो मुझे तड़पता देख खुश हो रहा हैं !! चुरा के आँखों से नींद मेरी.....! वो रात को चैन से बेखबर सो रहा हैं !!

हमारे लिए उनके दिल में चाहत न थी

हमारे लिए उनके दिल में चाहत न थी ! किसी ख़ुशी में कोई दावत न थी.....!! मैंने अपना दिल उनके कदम में रख दिया ! पर ज़मीन पर देखना उनकी आदत न थी !!

तुझको मिल जायेगा बेहतर मुझसे !

तु झको मिल जायेगा बेहतर मुझसे ! मुझको मिल जायेगा बेहतर तुझसे !! फिर भी दिल में एक ख्याल आता हैं ! जानी तू जो मिल जाए तो बेहतर हैं सबसे !!

चाहत तेरी पहचान हैं मेरी !

चाहत तेरी पहचान हैं मेरी ! मोहब्बत तेरी शान हैं मेरी !! होके जुदा तुझसे कैसे रह पाऊंगा ! तू तो आखरी साँस तक जान हैं मेरी !!

आपका रिश्ता हमारे सुरों का साज़ हैं !

आपका रिश्ता हमारे सुरों का साज़ हैं ! आप जैसे अपनों पर हमें नाज़ हैं....!! चाहे कुछ भी हो जाए जिंदगी में ! यह रिश्ता कल भी वैसा ही रहेगा जैसा आज हैं !!

वो बेवफ़ा नहीं मुझे पता हैं

वो बेवफ़ा नहीं मुझे पता हैं ! उनकी राह देखना ये मेरी अदा हैं !! वो आए न आए ये उनकी वफ़ा हैं !! बस तड़पता रहना ये मेरी सजा हैं !!

सच्चाई जाने बिना कोई फैसला न लेना !

सच्चाई जाने बिना कोई फैसला न लेना ! हमारी दोस्ती का कभी इम्तिहान न लेना !! हम नहीं वक्त बेवफ़ा हैं दोस्त....! कही हमें मतलबी समझ के भुला न देना !!

फूल दो बार नहीं खिलते !

फूल दो बार नहीं खिलते ! जन्म दो बार नहीं मिलते !! मिलने को मिल जाते हैं हजारों मगर ! दिल से चाहने वाला बार - बार नहीं मिलते !!

रूठ जाओ कितनो पर हम मना लेंगे !

रूठ जाओ कितनो पर हम मना लेंगे ! दूर जाओ कितना भी हम बुला लेंगे !! दिल आखिर दिल हैं कोई सागर की रेत नहीं ! जो लिख के नाम आपका हम उसे मिटा देंगे !!

हम याद रहे तो ठीक वर्ना भुला देना !

हम याद रहे तो ठीक वर्ना भुला देना ! हुई खता हमसे तो सजा देना....! वैसे हम हैं कोरे कागज़ की तरह ! लिखा जाए तो ठीक वर्ना जला देना !!

कोई लाख दूर रहे कितनो भी

कोई लाख दूर रहे कितनो भी ! पर अपना ही रहे क्या कम हैं !! प्यार करे न करे कोई गम नहीं ! बाद याद करते रहे क्या कम हैं !!

अपने मतलब के लिए कभी प्यार न करना

अपने मतलब के लिए कभी प्यार न करना ! झूठे दिल से कभी एकरार न करना...!! अगर न हो मोहब्बत तो कोई बात नहीं ! पर किसी से कभी झूठा एकरार न करना !!

पानी की बुँदे फूलों को भीगा रही हैं

पानी की बुँदे फूलों को भीगा रही हैं ! ठंढी लहरे एक ताजगी जगा रही हैं !! हो जाइये आप भी इन में सामिल...! एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही हैं !!

जब आपका नाम जुबान पर आता हैं

जब आपका नाम जुबान पर आता हैं ! पता नहीं दिल क्यों बेकरार हो जाता हैं !! तसल्ली हैं दिल को आप सिर्फ मेरे हो ! फिर बेकरार दिल को करार आ जाता हैं !!

अगर मुझसे मोहब्बत नहीं तो रोते क्यों हो

अगर मुझसे मोहब्बत नहीं तो रोते क्यों हो ! तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यों हो....!! अगर मंजिल जुदाई हैं तो जाने दो मुझे ! लौट के कब आओगे ये पूछते क्यों हो !!

यादों ने पास आकर कुछ यूँ गुनगुना दिया

यादों ने पास आकर कुछ यूँ गुनगुना दिया ! जैसे किसी ने भुला हुवा फसाना सुना दिया !! जाने क्या बात थी उस गुजरे पल में.....! की दिल रोया लेकिन चेहरा मुस्कुरा दिया !!

आँखों के इशारे समझ नहीं पाते !

आँखों के इशारे समझ नहीं पाते ! होठों से दिल की बात कह नहीं पाते !! अपनी बेबसी हम किस तरह कहें...! कोई हैं जिसके बिना हम रह नहीं पाते !!

अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी

अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी ! सुख - दुःख का एहसास हैं जिंदगी !! फुरसत मिले तो ख़्वाबों में आया करो ! आप के बिना बरी उदास हैं जिंदगी !!

चले गए हो दूर कुछ पल के लिए

चले गए हो दूर कुछ पल के लिए ! दूर रह कर भी करीब हो हर पल के लिए !! कैसे याद न आये आपकी एक पल के लिए ! जब दिल में हो आप हर पल के लिए !!

पलकों पे आकर रुक जाते हैं ये आँसू !

पलकों पे आकर रुक जाते हैं ये आँसू ! तन्हाई पाकर बह जाते हैं ये आँसू....!! बहुत सोचा थोरा गम बाँट लूँ आपसे ! पर आप को हँसता देख कर सुख जाते हैं ये आँसू !!

आपको पाने की ख्वाईस जीने से ज्यादा !

आपको पाने की ख्वाईस जीने से ज्यादा ! आपको खोने का डर मरने से ज्यादा...!! आपसे बिछरने का दर्द हर दर्द से ज्यादा ! क्योकि हम आपको चाहते हैं खुद से ज्यादा !!

अब आ भी जाओ की जिंदगी कम हैं

अब आ भी जाओ की जिंदगी कम हैं ! तुम नहीं तो हर ख़ुशी कम हैं....!! तेरे ही दम से तो मुकमल हूँ मैं ! तू जो नहीं तो बस गम ही गम हैं !!

मोहब्बत जिनको हो गयी हो किसी से

मोहब्बत जिनको हो गयी हो किसी से ! वो किसी का नाम कब सोचते हैं.....!! जो चलते हैं तलवार की धार पे ! वो मोहब्बत का अंजाम कब सोचते हैं !!

तेरे इंतज़ार का ये आलम हैं

तेरे इंतज़ार का ये आलम हैं ! तरपता हैं दिल आँखें भी नम हैं !! तेरे आरजू में जी रहा हैं जितू...! वर्ना जीने की ख्वाइश भी अब बहुत कम हैं !!

कुछ यूँ था उनका अलविदा कहने का अंदाज

कुछ यूँ था उनका अलविदा कहने का अंदाज ! की सुना भी कुछ नहीं, कहाँ भी कुछ नहीं....!! कुछ यूँ बर्बाद हुए उनकी मोहब्बत में हम ! की लौटा भी कुछ नहीं, बचा भी कुछ नहीं...!!

तोरने के लिए वादा किया नहीं जाता

तोरने के लिए वादा किया नहीं जाता ! सोच समझ कर प्यार किया नहीं जाता !! यकीन करो प्यार हो या दोस्ती....! अगर दिल से की हो तो उसके बिना एक पल जिया नहीं जाता !!

जीने के लिए उनकी मुस्कान काफी हैं !

जीने के लिए उनकी मुस्कान काफी हैं ! कलम से लिखी हुई ये दास्तान काफी हैं !! तस्वीर की क्या जरुरत हैं....! उन्हें देखने के लिए तो बंद आँखे ही काफी हैं !!

जिनके तलाश में कदम खुद निकल गए

जिनके तलाश में कदम खुद निकल गए ! जिनकी याद में ये अरमान पिघल गए....!! ढूंढ़ता था जिनको इस जहाँ में मैं ! पलके बंद की तो वो दिल में ही मिल गए !!

अगर वो अपनी मोहब्बत हमें बना ले

अगर वो अपनी मोहब्बत हमें बना ले ! हम उनका हर ख्वाब पलकों पे सजा ले !! करेगी कैसे मौत हमें उनसे जुदा...! अगर वो हमें अपनी रूह में बसा ले !!

दूर कही मेरी नजरो में रहती हो तुम

दूर कही मेरी नजरो में रहती हो तुम ! हर लम्हा मेरे खयालों में रहती हो तुम !! कैसे हो किस हाल में हो तुम......?! दिल के हर सवाल में रहती हो तुम !!

कब साथ निभाते हैं लोग !

कब साथ निभाते हैं लोग ! आँशु की तरह बिछर जाते हैं लोग !! वो ज़माना और था लोग रोते थे गैरो के लिए ! आज तो अपनों को रुला कर मुस्कुराते हैं लोग !!

बेवफा हैं दुनियाँ किसी का एतबार न करो

बेवफा हैं दुनियाँ किसी का एतबार न करो ! हर पल देते हैं धोखा किसी से प्यार न करो !! मीट जाओ उम्र भर तनहा जी कर....! पर किसी के साथ आँखे चार न करो !!

इस बेनाम रिश्ते को निभाओ किसी रोज

इस बेनाम रिश्ते को निभाओ किसी रोज ! जो मिले फुरसत तो पास आओ किसी रोज !! बरसो से मेरा दिल खाली पड़ा हैं......! तुम अपने नाम की तख्ती तो लगाओ किसी रोज !!

ताजमहल दर्द की इमारत हैं !

ताजम हल दर्द की इमारत हैं ! जिसके निचे दफना किसी की मोहब्बत हैं !! खुदा बन्दों पे करम इतना करना....! किसी के मोहब्बत को पत्थर में दफन न करना !!

दुनियाँ में कौन हैं हम बेगानों का !

दु नियाँ में कौन हैं हम बेगानों का ! जो थी वो कर गई खून अरमानो का !! खुशियाँ क्या हैं ये हमें मालुम नहीं ! गमो से भी गहरा नाता हैं हम दीवानों का !!

पत्थरो से प्यार किया नादान थे हम

पत्थरो से प्यार किया नादान थे हम ! गलती हुई क्योंकी इंशान थे हम.....!! आज जिन्हें नज़रे मिलाने में तकलीफ होती हैं ! कभी उसी सख्स की जान थे हम....!!

जब याद तुम्हारी आती हैं !

जब याद तुम्हारी आती हैं ! दिल खून का आंसू रोता हैं !! बेदर्द जमाना क्या जाने ! इस दिल में क्या - क्या होता हैं !!

बस कर उजरेंगे कभी सोचा न था !

बस कर उजरेंगे कभी सोचा न था ! ऐसी दुवा से गुजरेंगे कभी सोचा न था !! कितना विश्वास था उसके प्यार पे....! इस तरह धोखा देगी कभी सोचा न था !!

दिल तो उसके सिने में भी मचलता होगा

दिल तो उसके सिने में भी मचलता होगा ! हुस्न भी सौ - सौ रंग बदलता होगा.....!! उठती होगी जब निगाहें उनकी........! खुद खुदा भी गीर - गीर के संभालता होगा !!

बदलना आता नहीं हमको मौसम की तरह

बदलना आता नहीं हमको मौसम की तरह ! हर एक रूप में तेरा इंतज़ार करते हैं......!! न तुम समेट सकोगी जिसे क़यामत तक ! कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते हैं !!

ये दुनियाँ गम तो देती हैं

ये दुनियाँ गम तो देती हैं ! सरीके गम नहीं होती !! किसी के दूर होने से ! मोहब्बत कम नहीं होती !!

बीते पल वापस ला नहीं सकते

बीते पल वापस ला नहीं सकते ! सूखे फूल वापस खिला नहीं सकते !! कभी - कभी लगता हैं आप हमें भूल गए ! पर दिल कहता हैं की आप हमे भुला नहीं सकते !!

कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना

कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना ! कुछ आने वाला पल से आरजू लगाये रखना !! ये पल तो यूँ ही आते - जाते रहेंगे....! बस होठों पे अपनी मुस्कुराहट बनाए रखना !!

करनी हैं खुदा से गुजारिश की मेरी

करनी हैं खुदा से गुजारिश की मेरी ! दोस्ती के सिवा कोई बंदगी ना मिले !! हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा ! या फिर दोस्ती ना मिले ....... !!

दोस्ती की महक इश्क से कम नहीं होती!

दोस्ती की महक इश्क से कम नहीं होती! इश्क से ही जिंदगी ख़त्म नहीं होती!! अगर साथ हो जिंदगी में अच्छे दोस्त का! जिंदगी किसी जन्नत से कम नहीं होती!!

तू चमकती चाँद तेरी रौशनी अच्छी लगी !

तू चमकती चाँद तेरी रौशनी अच्छी लगी ! तू मेरा अपना हैं तेरी दिल्लगी अच्छी लगी !! तुझ से पहले तो न था जिंदगी का कुछ पता ! तू मिली तो तुझसे मिलकर जिंदगी अच्छी लगी !!

थक गए हम इंतजार करते - करते!

थक गए हम इंतजार करते - करते! हजार बार रब से फरियाद करते - करते!! एकभी बार तेरे मुह से निकला नहीं मेरा नाम! टूट रहे हैं एक तरफा प्यार करते - करते!!

आपके आने से जिंदगी कितनी खुबसूरत हैं

आपके आने से जिंदगी कितनी खुबसूरत हैं ! दिल में बसाई हैं जो वो आपकी ही सूरत हैं !! दूर जाना नहीं कभी हमसे भूल कर भी.....! हमें हर कदम पर आपकी जरुरत हैं......!!

लम्हे तो रुक्सत हो जाते हैं!

लम्हे तो रुक्सत हो जाते हैं! पर कुछ यादो के दायरे बन जाते हैं!! भूल जाना तो इन्सान की फिदरत हैं! पर कुछ दोस्त यादो में बस जाते हैं!

बड़ा अरमान था तेरे संग जिंदगी बिताने का!

बड़ा अरमान था तेरे संग जिंदगी बिताने का! सिकवा हैं बस तेरे खामौस रह जाने का!! दीवानगी ऐसे बढ़ा कर क्या होगी! आज भी इंतजार हैं तेरे आने का!!

खुद को खुद की खबर न लगे !

खुद को खुद की खबर न लगे ! कोई अच्छा भी इस कदर न लगे !! आपको देखा हैं बस उस नज़र से ! जिस नज़र से आपको नज़र न लगे !!

हर ख़ुशी हमारी लगने लगी हैं!

हर ख़ुशी हमारी लगने लगी हैं! जिंदगी हमें न्यारी लगने लगी हैं!! जब हम चाहते हैं किसी को तो! जाने क्यों उसकी हर अदा प्यारी लगने लगी हैं !!

दिल की धड़कन को धड़का गया कोई

दिल की धड़कन को धड़का गया कोई ! मेरे ख्वाबो को महका गया कोई......!! हम तो अनजाने रास्ते पे चल रहे थे ! अचानक ही प्यार का मतलब सिखा गया कोई !!

हर आदमी की किश्मत में तस्वीर नहीं होती!

हर आदमी की किश्मत में तस्वीर नहीं होती! हर किसी की एक जैसी तक़दीर नहीं होती!! और भी होगे हम जैसे बदनशीब दुनिया में! जिसके हाथो में मोहब्बत की लकीर नहीं होती!!

मोहब्बत करो तो धोखा न देना

मोहब्बत करो तो धोखा न देना ! प्यार करो तो आंसुओ का तोफा न देना !! दिल से रोए कोई आपकी याद में......! ऐसे किसी को रोने की मौका न देना !!

वफ़ा करते रहे हम इबादत की तरह

वफ़ा करते रहे हम इबादत की तरह ! फिर इबादत खुद एक गुनाह हो गई !! कितना सुहाना था सफर जब साथ थी तुम ! फिर क्या हुवा की मंजिल जुदा हो गई !!

आपकी याद सताए तो हम क्या करे!

आपकी याद सताए तो हम क्या करे! आपसे अगर दिल मिलना चाहे तो क्या करे!! लोग कहते हैं की सपनो में भी होती हैं मुलाकात! लेकिन निन्द न आये तो क्या करे !!

दिल के सारे अरमान ले जाते हैं

दिल के सारे अरमान ले जाते हैं ! हम से हमारी पहचान ले जाते हैं !! बेपनाह न चाहना किसी को एय दोस्त ! क्योकि जान कहने वाले ही जान ले जाते हैं !!

ग़म में हँसने वाले को रुलाया नहीं जाता

ग़म में हँसने वाले को रुलाया नहीं जाता ! लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता !! होने वाले हो जाता हैं खुद ही दिल से अपने ! किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता !!

आशिक आँखों ही आँखों में बात समझ लेते हैं

आशिक आँखों ही आँखों में बात समझ लेते हैं ! सपनो में मिलने को मुलाकात समझ लेते हैं !! रोता हैं ये आसमा भी ज़माने के लिए ..... पागल हैं लोग उसे बरसात समझ लेते हैं !!

जीने के लिए जान जरुरी हैं !

जीने के लिए जान जरुरी हैं ! हमारे लिए तो आप जरुरी हैं !! मेरे चेहरे पे चाहे गम हो.....! आपके चेहरे पे मुश्कान जरुरी हैं !!

जो खो जाता हैं मिलके जिन्दगी में

जो खो जाता हैं मिलके जिन्दगी में ! गज़ल हैं नाम उसका शायरी में !! निकल आते हैं आंसू हस्ते - हस्ते ! ये किस ग़म की कसक" हैं हर ख़ुशी में !!

हमें हँसने - हँसाने की आदत हैं !

हमें हँसने - हँसाने की आदत हैं ! नजरो से नज़रे मिलाने की आदत हैं !! पर हमारी तो नज़र उनसे हैं जा मिली ! जिन्हें नज़र झुकाके सर्माने की आदत हैं !!

ये दोस्ती चिराग हैं जलाए रखना !

ये दोस्ती चिराग हैं जलाए रखना ! दोस्ती खुशबू हैं महकाए रखना....!! हम रहे आपके दिल में हमेशा के लिए ! इतनी जगह दिल में हमारे लिए बनाए रखना !!

सभ कुछ मिला सकून की दौलत नहीं मिली

सभ कुछ मिला सकून की दौलत नहीं मिली ! तुझसे मुलाक़ात की मोहलत नहीं मिली....!! करने को और भी काम थे मगर ! हमको तेरी याद से फुरसत नहीं मिली !!

खुदा से थोड़ा रहम खरीद लेते !

खुदा से थोड़ा रहम खरीद लेते ! आपके गमो का मरहम खरीद लेते !! अगर कही कभी बिकती खुशिया मेरी ! सारे बेच कर आपके गम खरीद लेते !!

कौन जाने कब मौत का पैगाम आ जाये !

कौन जाने कब मौत का पैगाम आ जाये ! जिंदगी की आखरी शाम आ जाये....!! हम तो ढूंढते हैं वक्त ऐसा....! जब हमारी जिंदगी आपके काम आ जाये !!

किसी न किसी पे किसी को एतवार हो जाता हैं

किसी न किसी पे किसी को एतवार हो जाता हैं ! अजनबी कोई शक्स यार हो जाता हैं ..... खूबियों से नहीं होती मोहब्बत भाई साहेब ... खामियों से भी अक्सर प्यार हो जाता हैं !!

मोहब्बत के सपने दिखाते बहुत हैं

मोहब्बत के सपने दिखाते बहुत हैं ! वो रातों में हमको जगाते बहुत हैं !! मैं आँखों में काजल लगाऊ तो कैसे ! इन आँखों को लोग रुलाते बहुत हैं !!

तेरे होने पर खुद को तनहा समझू

तेरे होने पर खुद को तनहा समझू ! मैं बेवफा हूँ या तुझको बेवफा समझू !! ज़ख्म भी देते हो मलहम भी लगाते हो ! ये तेरी आदत हैं या इसे तेरी अदा समझू !!

यादें तो दिलों को और पास करती हैं

यादें तो दिलों को और पास करती हैं ! ज़िन्दगी आप के होने पर नाज़ करती हैं !! मत हो उदाश की आप दूर हो हमसे...! क्योकि दूरियाँ ही रिश्तो का एहसास कराती हैं !!

गम ने हंसने न दिया.

गम ने हंसने न दिया.. ज़माने ने रोने न दिया.. इस उलझन ने जीने न दिया ! थक कर जब सितारों से पनाह ली.. निंद आयी तो आपकी यादों ने सोने न दिया !!

समझा दो अपनी यादों को ..

समझा दो अपनी यादों को ..... वो बिन बूलाए पास आया करती हैं !! आप तो दूर रहकर सताती हो मगर ... वो पास आकर रुलाया करती हैं !!

होठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का

होठ कह नहीं सकते जो फसाना दिल का ! शायद नजरो से वो बात हो जाए !! इस उम्मीद से करते हैं इंतजार रातो का ! की शायद सपने में मुलाकात हो जाए !!

दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का

दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का ! दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का...!! औरो के लिए चाहे कुछ भी हो ! हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का !!

जिन्दगी हैं नादान इस लिए चुप हूँ ..

जिन्दगी हैं नादान इस लिए चुप हूँ .... दर्द ही दर्द हैं सुबह-साम इसलिए चुप हूँ ! कह दूँ ज़माने से दास्ताँन अपनी .... उसमे आएगी तेरा नाम इस लिए चुप हूँ !!

भूल कर तो देखो एक बार हमें !

भूल कर तो देखो एक बार हमें ! जिंदगी की हर अदा तुमसे रूठ जाएगी !! जब भी सोचोगे अपनों के बारे में ! तुम्हे हमारी याद जरुर आएगी !!

दोस्ती गज़ल हैं गाने-गुनगुनाने के लिए

दोस्ती गज़ल हैं गाने-गुनगुनाने के लिए ! दोस्ती नगमा हैं सुनने-सुनाने के लिए !! ये वो जज्बा हैं जो सबको नहीं मिलती ! क्योकि आप जैसा चाहिए निभाने के लिए !!

तू मेरी चाहत पर एक एहसान कर

तू मेरी चाहत पर एक एहसान कर ! अपने सारे गम तू मेरे नाम कर....!! जो लम्हे रुलाते हैं तुझे याद बनकर ! वो आंसू मेरी नजरो के नाम कर...!!

बिना बताए उस ने न जाने क्यों दुरी कर दी

बिना बताए उस ने न जाने क्यों दुरी कर दी ! बिछर के मेरे मोहब्बत को अधूरी कर दी !! मेरे मुकदर में गम आए तो क्या हुवा....! खुदा ने उसकी ख्वाइश तो पूरी कर दी !!

मेरा वजूद सिर्फ मेरी मोहब्बत से हैं

मेरा वजूद सिर्फ मेरी मोहब्बत से हैं ! मुझे गुरुर बहुत अपनी मोहब्बत पे हैं !! मुझे चाहते होंगे और भी बहुत लोग...! मगर मुझे मोहब्बत अपनी मोहब्बत से हैं !!

आपकी आसयाने को दिल में बसाए हैं

आपकी आसयाने को दिल में बसाए हैं ! आपकी यादों को सिने से लगाये हैं !! पता नहीं आपकी ही याद क्यों हैं आती ! दोस्त तो हमने और को भी बनाया हैं !!

निगाहे निगाहों से मिला कर तो देखो !

निगाहे निगाहों से मिला कर तो देखो ! नए लोगो से रिश्ता बना कर तो देखो !! हसरते को दिल में दबाने से क्या फायदा ! अपने होठो को थोड़ा हिला कर तो देखो !! आसमान सिमट जायेगी तुम्हारी आगोस में ! चाहत की बाहें फैला कर तो देखो !!

यादों में तेरी आहे भरता हैं कोई

यादों में तेरी आहे भरता हैं कोई ! हर साँस के साथ तुझे याद करता हैं कोई !! मौत सच हैं एक दिन आनी हैं लेकिन .... तेरी याद में हर रोज़ मरता हैं कोई !!

पलकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं

पलकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं ! वो सोचती हैं की हम कभी रोये ही नहीं !! वो पूछती हैं की ख्वाबो में किसे देखते हो ? और हम हैं की उनकी यादो में सोए ही नहीं !!

दिल जो डूबा आशा के गम आँख में मचल गए

दिल जो डूबा आशा के गम आँख में मचल गए ! एक चिराग क्या बुझा सौ चिराग जल गए !! मेरी और उनकी राह बस इतनी देर एक थी ! दो कदम चले ही थे की रास्ता बदल गए !!

हाथों के लकीर पर एतवार करलेना

हाथों के लकीर पर एतवार करलेना ! भरोसा हो तो हर हदों को पार करलेना !! खोना और पाना तो नशीब का खेल हैं ! दिल जिसे अपनाले उसी के प्यार कर लेना !!

यूँ न रूठो मुझसे दिल सहम सा जाता हैं

यूँ न रूठो मुझसे दिल सहम सा जाता हैं ! हर पल में तेरा ही तो ख्याल आता हैं !! दिल तो मेरा सिर्फ सांसे लेता हैं ! लेकिन जिंदगी तो ये तुझे बताता हैं !!

हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता

हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता ! जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं !! पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती ! जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं !!

तनहा हो कभी तो मुझको ढूँढना

तनहा हो कभी तो मुझको ढूँढना ! दुनियाँ से नहीं अपने दिल से पूछना !! आस पास ही कही बसे रहते हैं हम ! यादों से नहीं साथ गुजरे वो लम्हों से पूछना !!

दोस्ती तो एक अनमोल ताज़ होता हैं

दोस्ती तो एक अनमोल ताज़ होता हैं ! दोस्त को जिसपे नाज़ होता हैं !! कृष्णा और सुदामा को देख कर पता चलता हैं ! की भगवान् भी दोस्ती का मोहताज़ हैं !!

चाँद की जुदाई में आसमान भी रोता हैं

चाँद की जुदाई में आसमान भी रोता हैं ! उसकी झलक पाने को हर सितारा तरसता हैं !! बादल का दर्द भी देखो जानेमन ! चाँद की याद में वो भी बरसता हैं !!

अश्को को मोती बना देती हैं दोस्ती

अश्को को मोती बना देती हैं दोस्ती ! ज़ख्मो पे मलहम लगा देती हैं दोस्ती !! जब जीने की वजह ही न बची हो....! तब मौत को भी जीना सिखा देती हैं दोस्ती !!

ना समझा मेरी मोहब्बत को तुमने

ना समझा मेरी मोहब्बत को तुमने ! ना समझी गई तेरी वफा मुझसे !! गिला ना किया था कभी भी हमने ! अब क्या करेगे सिकायत तुझसे !!

चाँद के लिए सितारे हजार हैं

चाँद के लिए सितारे हजार हैं ! मगर सितारों के लिए चाँद एक हैं !! उसी तरह आपके लिए होगें हजारो ! मगर हमारे लिए आप सिर्फ एक हैं !!

अब तो हँस कर अरमान ही रुला देता हैं

अब तो हँस कर अरमान ही रुला देता हैं ! जो भी मिलता हैं दिल को दुखा देता हैं !! वैसे भी ऐसा क्या हैं मुझमे जो याद करे दुनियाँ ! वक्त तो अच्छे - अच्छे को भुला देता हैं !!

नफरत तुम कभी न करना हमसे

नफरत तुम कभी न करना हमसे, हम ये सह नहीं पाएंगे, एक बार कह देना हमसे जरुरत नहीं अब तुम्हारी, तेरी दुनिया से हँस कर चले जायेंगे !

आदत हैं तेरी याद आने की !

आदत हैं तेरी याद आने की ! इन आँखों को तेरी एक झलक पाने की !! हमारी तो तमन्ना हैं तुमको पाने की ! पर शायद तुम्हारी आदत हैं हमें तड़पाने की !!

हम जानते है की ये ख्वाब झूटे है, और ये खुशिया अधूरी है,

हम जानते है की ये ख्वाब झूटे है, और ये खुशिया अधूरी है, मगर जिन्दा रहने के लिए, मेरे दोस्तों कुछ गलत फेहमियां भी जरुरी है...

वक्त की गर्दिश में बह जाने दो

वक्त की गर्दिश में बह जाने दो ! जिंदगी जैसे गुजरती हैं गुजर जाने दो !! मेरे दिल ने कभी फूलों की तमन्ना की थी ! आज कांटे ही को दामन से लिपट जाने दो !!

दिल से याद करो तो एक तस्वीर तुम्हारी है

दिल से याद करो तो एक तस्वीर तुम्हारी है, हर पल महसूस किया वह साथ तुम्हारा है, एक अक्स ढूँढा है मैंने वह तुम हो, कुछ भी कहो बस यार हमारे तुम हो...

एक अजनवी से बात क्या की

एक अजनवी से बात क्या की ! सरे शहर को इस चाहत की खबर हो गई !! क्यों न दोष दूँ दिल-ऐ-नादान को.....! क्योकि दोस्ती का इरादा था और मोहब्बत हो गई !!

सूरज उगता हैं आपके कदमो की आहट से

सूरज उगता हैं आपके कदमो की आहट से ! हर कलि खिलती हैं आपके जाग जाने से !! ज्यादा मत सोइए अब तो जाग जाइए......! क्यों की हर सुबह होती हैं आपके मुस्कुराने से !!

जब हमको उनसे मोहब्बत थी

जब हमको उनसे मोहब्बत थी ! उन्हें हमारी मोहब्बत पर सक था !! जब उन्हें एहसास हुआ हमारी मोहब्बत का ! तब हम पर किसी और का हक़ था !!

होठो पे दिल के तराने नहीं आते

होठो पे दिल के तराने नहीं आते! शाहिल पे समंदर के फ़साने नहीं आते!! हममे दुरी सिर्फ इस बात की है की! हमे आपसे मिलने के बहाने नहीं आते!!

रोएगी ये आँखें मुस्कुराने के बाद

रोएगी ये आँखें मुस्कुराने के बाद! आएगी रात दिन ढल जाने के बाद!! रूठना न हमसे कभी ऐ मेरे दोस्त! सायद ये जिंदगी न रहे तेरे रूठ जाने के बाद!!

उनके चेहरे पे इस कदर नूर था

उनके चेहरे पे इस कदर नूर था ! उनकी यादों में हमें रोना भी मंज़ूर था !! बेवफ़ा भी नहीं उसे कह सकते.....! प्यार तो हमने किया था, वो तो बेक़सूर था !!

कुछ तो अपने बारे में बताओ

कुछ तो अपने बारे में बताओ ! एक बार तो सपने में आकर सताओ !! आप जो रिश्ता चाहो बना लेंगे हम...! कभी हक़ से आप अपना प्यार तो जताओ !!

कभी खामौशी खुछ कह जाती हैं!

कभी खामौशी खुछ कह जाती हैं! सोचने के लिए सिर्फ यादें रह जाती हैं!! क्या फ़र्क परता हैं दूर हो या पास! दुरियाँ ही दोस्ती की मतलब सिखाती हैं!!

प्यार करे उसे कोई माफ नहीं करता

प्यार करे उसे कोई माफ नहीं करता ! कोई उनके साथ इंसाफ नहीं करता...!! लोग प्यार को तो पाप कहते हैं ! पर कौन ऐसा हैं जो ये पाप नहीं करता !!

अपनी बेबसी पर आज रोना आया हैं

अपनी बेबसी पर आज रोना आया हैं ! दूसरों को क्या मैंने खुद को आजमाया हैं !! हर एक की तनहाई दूर की हैं मैंने...! पर खुद को हर मोर पे तनहा पाया हैं !!

बड़ा अरमान था तेरे संग जिंदगी बिताने का

बड़ा अरमान था तेरे संग जिंदगी बिताने का ! शिकवा हैं बस तेरे खामोश रह जाने का !! दीवानगी इस से बढ़ा के क्या होगी ! मुझे आज भी इंतजार हैं तेरे आने का !!

तेरे होठों से लग कर ये हवा शराब बन गई

तेरे होठों से लग कर ये हवा शराब बन गई ! आँखों से लग कर ये हिजाब बन गई !! सच ही कहती हैं ये दूनियाँ जानेमन ! की मुझ से मिलकर तू लाजबाब हो गई !!

नाराज़ हम से कभी होना मत

नाराज़ हम से कभी होना मत ! मुस्कान अपनी कभी खोना मत !! जीते हैं हम आपके मुस्कुराहट देख कर ! अगर हम मर भी जाए तो कभी रोना मत !!

काश वादों का मतलब वो समझते

काश वादों का मतलब वो समझते ! काश खामौसी का मतलब वो समझते !! नज़र कहती हैं हजार बातें ! काश मेरे एक नज़र का मतलब वो समझते !!

फिर करने लगा हिसाब जिंदगी का

फिर करने लगा हिसाब जिंदगी का ! ये भी एक जरिया हैं तुम्हे याद करने का !! यादों के खाख में ढूंढ़ रहा था एक हँसी ! आँखों से भी टपका तो एक कतरा .... !!

तुम मेरी वफाओ को सदा याद करोगी

तुम मेरी वफाओ को सदा याद करोगी ! खुद को मेरे याद में बर्बाद करोगी !! मेरे प्यार को तुम जानो या न जानो ! तुम मुझे याद मेरे बाद करोगी !!

आँसुओं के सागर में दिल डुबोते हुए

आँसुओं के सागर में दिल डुबोते हुए ! सारी रात गुजर गई हमे रोते हुए !! मज़ाक कैसा किया तक़दीर ने हमसे...! उन्हें पा न सके उनके होते हुए !!

किसी ने हमें आशिक कहा ! किसी ने हमें दीवाना कहा

किसी ने हमें आशिक कहा ! किसी ने हमें दीवाना कहा !! इन आँखों में आँसू तब आए ! जब उन्होंने हमें बेगाना कहा !!

आँखों में आंसुओ को उभरने ना दिया

आँखों में आंसुओ को उभरने ना दिया ! मिट्टी के मोतियों को बिखरने ना दिया !! जिस राह पे पड़े थे तेरे कदमो के निशान ! उस राह से किसी को गुजरने ना दिया !!

प्यार करने वालो की किस्मत ख़राब होती हैं

प्यार करने वालो की किस्मत ख़राब होती हैं ! हर वक़्त इन्तहा की घड़ी साथ होती हैं !! वक़्त मिले तो रिश्तो की किताब खोल के देखना ! दोस्ती हर रिश्तो से लाजवाब होती हैं !!

क्या करे जब किसी की याद आए

क्या करे जब किसी की याद आए ! हर धड़कन पे किसी का नाम आए !! कैसे कटेगी ये लम्हे इंतज़ार के...! उसके इश्क में हर घरी मेरी जान जाए !!

तुम्हे हमारी याद कभी तो आती होगी

तुम्हे हमारी याद कभी तो आती होगी ! दिल की धड़कन भी सायद बढ़ जाती होगी !! कितना चाहा था हमने की साथ - साथ रहे ! यह सोच कर तुम्हारी भी आँख भर आती होगी !!

बीत गई तारो वाली सुनहरी रात

बीत गई तारो वाली सुनहरी रात ! याद आई फिर वही प्यारी सी बात !! खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात ! इसलिए मुस्कुरा कर करना दिन की शुरुवात !!

मेरे वजूद से लिपटी खुशबू तेरे नाम की हैं

मेरे वजूद से लिपटी खुशबू तेरे नाम की हैं ! मेरी हर धड़कन तेरे नाम की हैं !! इतना यकीन करले एय मेरे हम नाशी....! बिन तेरे मेरी जिंदगी बेनाम सी हैं !!

रिश्ता उल्फत का यूँ निभाया जाता हैं !

रिश्ता उल्फत का यूँ निभाया जाता हैं ! अश्क पि कर भी मुस्कुराया जाता हैं !! ऐसे भी बोड़ आते हैं जिंदगी में....! किसी के खातिर खुद को मिटाया जाता हैं !!

हँसे हम ये किश्मत को गवारा नहीं

हँसे हम ये किश्मत को गवारा नहीं ! कभी हमारे लिए चमके ऐसी कोई तारा नहीं !! हर वक्त हम कुछ न कुछ खोते रहे...! क्योकि हम वो पाना चाहते थे जो हमारा नहीं !!

यादों में कभी आप भी खोए होंगे

यादों में कभी आप भी खोए होंगे ! खुली आँखों से कभी आप भी सोए होंगे !! माना हमें हैं आदत गम छुपाने की...! पर हँसते हुए कभी आप भी रोए होंगे !!

आज मैं आजमाना चाहता हूँ

आज मैं आजमाना चाहता हूँ !! जिंदगी ने बहुत रुलाया हैं हमें ! अब अगर तेरा साथ मिले तो.. जिंदगी को रुलाना चाहता हूँ !!

देख के हमको वो सर झुकाती हैं

देख के हमको वो सर झुकाती हैं ! बुला के महफिल में नज़रे चुराती हैं !! नफरत हैं हमसे तो भी कोई बात नही ! पर गैरों से मिल के दिल क्यो जलाती हैं !!

तू देख या न देख, तेरे देखने का ग़म नहीं

तू देख या न देख, तेरे देखने का ग़म नहीं ! तेरा न देखना भी तेरे देखने से कम नहीं !! सामिल नहीं हैं जिसमे तेरी यादे ...... वो जिन्दगी भी किसी जहनुम से कम नहीं !!

तरस गए हम थोरी सी वफा के लिए

तरस गए हम थोरी सी वफा के लिए ! किसी से प्यार नहीं करेंगे खुदा के लिए !! जब भी लगती हैं इश्क की अदालत...! क्यों हम ही चुने जाते हैं सजा के लिए !!

दिल के बाज़ार में दौलत नहीं देखि जाती !

दिल के बाज़ार में दौलत नहीं देखि जाती ! प्यार हो जाये तो सूरत नहीं देखि जाती !! एक साथी पे लुटा दो अपना सब कुछ ! क्योकि पसंदहो चीजतो किम्मत नहीं देखिजाती !!

गुस्ताखी यही हैं हमारी की

गुस्ताखी यही हैं हमारी की ! हर किसी से रिश्ता जोर जाते हैं !! लोग कहते हैं मेरा दिल पत्थर का हैं ! लेकिन कुछ सख्स ऐसे भी हैं.. जो इसे भी तोर जाते हैं !!

तेरी दोस्ती हम इस तरह निभायेगे

तेरी दोस्ती हम इस तरह निभायेगे ! तुम रोज खपा होना हम रोज मनायेगे !! पर मान जाना मनाने से ........वर्ना ! ये भींगी पलके ले कर हम कहा जायेगे !!

छोटी - छोटी बातों पे टकरार न किया करो

छोटी - छोटी बातों पे टकरार न किया करो ! हमारे हर मजाक को दिल पर मत लिया करो !! क्या पता साथ हैं और कितने दिन....! इन पलों को तो प्यार से जी लिया करो !!

मेरी कलम से लफ्ज खो गए

मेरी कलम से लफ्ज खो गए ! आज वो बेवफ़ा हो गए.....!! जब नींद खुली तो पलकों में पानी था ! मेरे ख्वाब मुझ पे ही रो गए...!!

वो रुठते रहे हम मनाते रहे

वो रुठते रहे हम मनाते रहे ! उनकी राहों में पलके बिछाते रहे !! उसने कभी पलट के भी नहीं देखा ! हम आँख झपकने से भी कतराते रहे !!

दिल की यादों से सवारू तुझे

दिल की यादों से सवारू तुझे ! तू दिखे तो आँखों में उतारू तुझे !! तेरे नाम को मैंने अपने लबो पे सजाया हैं ! सो भी जाऊ तो ख्वाबो में पुकारू तुझे !!

कभी - कभी तो यूँही रो परती हैं आँखे

कभी - कभी तो यूँही रो परती हैं आँखे ! उदास होने का कोई सबब नहीं होता...!! मैं अपने दिल को ये बात कैसे समझाऊ ! किसी को चाहने से वो अपना नहीं होता !!

रात को रात का तोफा नहीं देते

रात को रात का तोफा नहीं देते ! दिल को जजबात का तोफा नहीं देते !! देने को तो हम आप को चाँद भी दे दे ! मगर चाँद को चाँद का तोफा नहीं देते !! कसूर ना उनका हैं ना मेरा ! हम दोनों ही रिश्तों की रस्में निभाते रहे !! वो दोस्ती का एहसास जताते रहे !

आपके ख़यालों से फुरसत नहीं मिली

आपके ख़यालों से फुरसत नहीं मिली ! एक पल के लिए भी राहत नहीं मिली !! मिल तो जाता हैं सबकुछ इस दुनियाँ में ! बस आपके चेहरे की एक झलक नहीं मिली !!

रहे सलामत दुनियाँ उनकी

रहे सलामत दुनियाँ उनकी ! जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं !! खुदा उन्हें खुशियाँ भरी जिंदगी देना ! जो हमें याद करने में एक पल बर्बाद करते हैं !!

हँस कर जीना दस्तूर हैं जिंदगी का !

हँस कर जीना दस्तूर हैं जिंदगी का ! एक यही खिस्सा मशहूर हैं जिंदगी का !! बीते हुए पल कभी लौट के नहीं आते...! यही सब से बरा कसूर हैं जिंदगी का !!

पल - पल उनके साथ निभाते हम !

पल - पल उनके साथ निभाते हम ! एक इशारे पर दुनियाँ छोर जाते हम !! समंदर के बिच में फरेब किया उसने ! वो कहते तो किनारे पे ही डूब जाते हम !!

अलविदा कह कर जब कोई आँखों से दूर होता हैं !

अलविदा कह कर जब कोई आँखों से दूर होता हैं ! आँखें देखती हैं पर दिल मजबूर होता होता हैं !! कोई कहे न कहे ज़ुबान से मगर....! दिल में दर्द ज़रूर होता हैं !!

वादा न करो अगर तुम निभा न सको !

वादा न करो अगर तुम निभा न सको ! चाहो न उन्हें जिसे तुम पा न सको !! वैसे दोस्त तो दुनियाँ में बहुत होते हैं !! पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा न सको !! वो इंकार करते हैं इकरार के लिए ! नफरत भी करते हैं तो प्यार के लिए !! उलटी चाल चलते हैं ये इश्क वाले ! आँखे बंद करते हैं दीदार के लिए !!

जिंदगी एक अभिलाषा हैं !

जिंदगी एक अभिलाषा हैं ! क्या गजब इसकी परिभाषा हैं !! जिंदगी क्या हैं मत पूछो आए दोस्तों..! सवर गई तो दुल्हन, बिखर गई तो तमाशा हैं !!

निकले कोई अगर दिल में बस जाने के बाद !

निकले कोई अगर दिल में बस जाने के बाद ! दर्द होता हैं उनसे बिछर जाने के बाद....!! पास होता हैं जो उसकी कदर नहीं होती ! कमी महसूस होती हैं उसके दूर जाने के बाद !!

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना !

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना ! चमको तुम जैसे फागुन का महिना !! पतझर न आये तेरी जिन्दगी में ! यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!

फूलों के खिलने का वक्त हो गया !

फूलों के खिलने का वक्त हो गया ! सूरज को निकलने का वक्त हो गया !! मीठी नींद से जागो आए मेरे दोस्तों ! सपना से हकीक़त में आने का वक्त हो गया !!

हस गुजरेगा साल नया हमें एतवार हैं !

हस गुजरेगा साल नया हमें एतवार हैं ! बसे परदेश तो क्या, नहीं कम प्यार हैं !! ख्वाबे मत देखना, आवाज़ रहता जिगर ख़याल हैं ! मिलेगी इजाजत जानेमन लौट पहनाना बाँहे हार हैं !!

बरा अजीब हैं ये जिंदगी का मोर !

बरा अजीब हैं ये जिंदगी का मोर ! अनजानी राहों में दोस्त बन जाते हैं !! मिलने की ख़ुशी दे न दे पर.....! बिछरने का गम जरुर दे जाते हैं !!

जब से ये नया साल आया ! जुबा पे तेरा नाम लाया !!

जब से ये नया साल आया ! जुबा पे तेरा नाम लाया !! छुपते - छुपते मिलना हैं होता ! मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया !!

नफरत लाख मिली मोहब्बत न मिली !

नफरत लाख मिली मोहब्बत न मिली ! जिंदगी बीत गई पर राहत न मिली !! तेरी महफिल में हर शक्स को हँसते देखा ! एक मैं था जिसे हँसने की इजाजत न मिली !!

ये फूल ये खुशबू ये बहार !

ये फूल ये खुशबू ये बहार ! तुमको मिले ये सब उपहार !! आसमा के चाँद और सितारे ! इन सब से तुम करो सृंगार !! तुम खुश रहों आवाद रहों...... खुशियों का हो ऐसी फुहार ! हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !! दामन तुम्हारा छोटा पर जाए ! जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार !!

तुझसे मिलने की बेताबी का वो अंजाम कैसे भुलादूँ !

तुझसे मिलने की बेताबी का वो अंजाम कैसे भुलादूँ ! तेरे लवो की हँसी और आँखों की जाम कैसे भुलादूँ !! दिल तो हमारा भी तड़पता हैं तेरा साथ पाने को ! पर इस जहाँ के रश्मो - रिवाज कैसे भुलादूँ !!

वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे !

वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे ! दुनियाँ में हम खुश नशीब होंगे !! दूर से जब इतना याद करते हैं आपको ! क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होगे !!

उसे दिल की हर बात सुनाना चाहूँ !

उसे दिल की हर बात सुनाना चाहूँ ! उसे मैं अपना बनाना चाहूँ !! मुझे आज भी हैं याद कुछ वो हसीन लम्हे ! जिसे भूल के भी मैं भुला न पाऊ !!

दिल जलाना ख्वाइश हैं यार की !

दिल जलाना ख्वाइश हैं यार की ! उफ़ ये कैसी आजमाइश हैं यार की !! अभी सूखने भी नहीं पाए थे ज़ख्म दिल के ! फिर से खुरेदना फरमाइश हैं यार की !!

किसी के प्यार को भुलाना नहीं आया

किसी के प्यार को भुलाना नहीं आया ! किसी के दिल को दुखाना नहीं आया !! किसी के याद में तड़पना तो सिख लिया ! किसी को अपनी याद में तड़पाना नहीं आया !!

आँखों में आंसुओ को उभरने ना दिया

आँखों में आंसुओ को उभरने ना दिया ! मिट्टी के मोतियों को बिखरने ना दिया !! जिस राह पे पड़े थे तेरे कदमो के निशान ! उस राह से किसी को गुजरने ना दिया !!

इस ज़माने में मेरा कोई हमदर्द नहीं !

इस ज़माने में मेरा कोई हमदर्द नहीं ! तू भी न चाहे तो कोई हर्ज नहीं....!! कभी ठोकर, कभी आँसू और रूसवाइया मिली ! कैसे कहू की दिल में मेरे कोई दर्द नहीं !!

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते !

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते ! जो मिल गया उसे खोया नहीं करते !! कुछ हासिल उन्हें होता हैं जिंदगी में...! जो दुःख की हालत में भी रोया नहीं करते !!

कुछ दोस्तों ने हमको भी मशहूर कर दिया

कुछ दोस्तों ने हमको भी मशहूर कर दिया ! गम में भी मुश्कुराने पर मजबूर कर दिया !! आप भी सामिल हैं उन गिनती के लोगों में ! जिन्होंने हमें काँच से कोहिनूर कर दिया !!

इतना न तड़पाओ की सोचते रह जाए

इतना न तड़पाओ की सोचते रह जाए ! इतना भी न सताओ की रोते रह जाए !! जिंदगी से बढ़ के चाह हैं तुमको....! यूँ दिल न दुखाओ की सांसे रुक जाए !!

तरस जाओगे एक अदा के लिए

तरस जाओगे एक अदा के लिए ! मचल जाओगे एक नज़र के लिए !! न करना प्यार में बेवफाई कभी ! वर्ना जिंदगी भर ताड्पोगे किसीके वफ़ा के लिए !!

आइना देखोगे तो मेरी याद आएगी

आइना देखोगे तो मेरी याद आएगी ! साथ गुजरा वो मुलाकात याद आएगी !! पल भर के लिए वक्त ठहर जाएगा ! जब भी आपको मेरी कोई बात याद आएगी !!

यादें आँशु होती तो छलक जाती

यादें आँशु होती तो छलक जाती ! यादें लिखावट होती तो मिट जाती !! यादें तो जिंदगी में बसा वो एहसास हैं ! जो लाख कोशिश के बाद भी लब्जो में बयां नहीं होती !!

मौजूदगी जरुरी नहीं, जरुरी तप एहसास हैं

मौजूदगी जरुरी नहीं, जरुरी तप एहसास हैं ! हम कहीं दूर नहीं, आपके आस - पास हैं !! देखिये तो ज़रा अपने मन की आँखों से हमें ! हम तो हर कदम पर आपके साथ - साथ हैं !!

कहीं दूर से एक बार सता दो मुझे

कहीं दूर से एक बार सता दो मुझे ! मेरे तन्हाई का एहसास दिला दो मुझे !! तुम तो रौशनी हो मेरे जिंदगी का....! दिया हूँ मैं किसी दहलीज़ पर ही जला दो मुझे !!

बस इतने में ही कश्ती डूबा दी हमने !

बस इतने में ही कश्ती डूबा दी हमने ! जहाँ पहुचना था वो किनारा न रहा !! गिर परते हैं लरखरा के कदमो से ! जो थामा करता था आज वो सहारा न रहा !!

इस दिल से दूर वो जाते भी नहीं

इस दिल से दूर वो जाते भी नहीं ! हकीकत में सामने वो आते भी नहीं !! औरो के लिए वो रोते हैं रात - दिन ! पर मेरे लिए थोरा सा मुस्कुराते भी नहीं !!

कमी नहीं होती किसी के दूर जाने से

कमी नहीं होती किसी के दूर जाने से ! गम जरुर होता हैं किसी के भूल जाने से !! जिसे जुदाई का एहसास तक नहीं ! जाने क्यों आँसू आ जाते हैं उसकी याद आने से !!

सभी को सभी कुछ नही मिलता

सभी को सभी कुछ नही मिलता ! नदी को हर लहर का साहिल नही मिलता !! ये दिलवालों की दुनियाँ हैं अजीब ! किसी को दिल नही मिलता तो कोई दिल से नही मिलता !!

ये वादा हैं तुमसे हमारा

ये वादा हैं तुमसे हमारा ! टूटेगा न ये रिश्ता हमारा !! अगर सांसो की डोर टूट गई ! साथ देने के लिए लेंगे जन्म दुबारा !!

सागर को छुआ तो लहरों की याद आई !

सागर को छुआ तो लहरों की याद आई ! आसमान को छुआ तो तारों की याद आई !! काँटों को छुआ तो फूलों की याद आई ! अपने दिल को छुआ तो सिर्फ आपकी याद आई !!

हर आहट एहसास हमारा दिलाएगी !

हर आहट एहसास हमारा दिलाएगी ! हर हवा खिसा हमारा सुनाएगी !! हम इतने यादें भर देगे आपके दिल में ! ना चाहते हुवे भी आपको याद हमारी आएगी !!

नन्हें से दिल में अरमान कोई रखना !

नन्हें से दिल में अरमान कोई रखना ! दुनियाँ की भीड़ में पहचान कोई रखना !! अच्छा नहीं लगता जब रहते हो उदाश..! इन होठों पे सदा मुस्कान वही रखना !!

काश कोई हम पर भी प्यार जताते !

काश कोई हम पर भी प्यार जताते ! हमारी आँखों को अपने हाथों से छुपाते !! हम जब पूछते कौन हो तुम.....! मुस्कुरा कर वो अपने आप को हमारी जान बताते !!

हाथो पे उल्फत के फसाने नहीं आते !

हाथो पे उल्फत के फसाने नहीं आते ! जो बीत गया फिर वो ज़माने नहीं आते ! दोस्त ही होते हैं दोस्तों के हमदर्द ! कोई फरिश्ता यहाँ साथ निभाने नहीं आते !!

तेरी ख़ामोशी मुझे तेरी ओर खिचती हैं !

तेरी ख़ामोशी मुझे तेरी ओर खिचती हैं ! मेरी हर आह तेरी तकलीफ समझती हैं !! मालूम हैं की मजबूर हो तुम......! फिर भी मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती हैं !!

अपने दिल में हमारे लिए भी प्यार रखना

अपने दिल में हमारे लिए भी प्यार रखना ! प्यारा सा रिश्ता यूँही बरकरार रखना !! ये सच हैं हम गैर सही आपके लिए ! पर उनके बिच हमारा भी ख़याल रखना !!

कही पर गम कही सरगम

कही पर गम कही सरगम ! ये सारे कुदरत का नज़ारे हैं !! प्यासे तो वो भी रह जाते हैं ! जो दरिया के किनारे हैं !!

न पूछो हमसे कोई सवाल

न पूछो हमसे कोई सवाल ! जिंदगी खुद सवाल बन के रह गई !! दर्द इतना हैं इस सीने में की.....! ख़ुशी एक ख्याल बन कर रह गई !!

उम्मीद के कश्ती को डुबोया नहीं करते

उम्मीद के कश्ती को डुबोया नहीं करते ! मंजिल दूर हो तो रोया नहीं करते !! रखते हैं अगर तम्मना कुछ पाने की ! वो लोग रात को भी सोया नहीं करते !!

आगोश-ए-सितम में ही छुपा ले कोई !

आगोश-ए-सितम में ही छुपा ले कोई ! तनहा हूँ तड़पने से बचा ले कोई !! सुखी हैं बरी देर से पलकों की जुबान ! बस आज तो जी भर के रुला दे कोई !!

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया

दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया ! रखा जो तुझे याद बुरा तो नहीं किया !! हमसे तुम हो नाराज़ किस लिए ?! हमने कभी तुम्हे खफा तो नहीं किया ?!!

दिल की अमीरी बाज़ार में नहीं मिलती !

दिल की अमीरी बाज़ार में नहीं मिलती ! सच्ची दोस्ती हर डाल पे नहीं खिलती !! अपनों पे सदा ऐतबार रखो दोस्त...! क्यों की सच्ची दोस्ती बार - बार नहीं मिलती !!

दर्द दिल का अब सहा नहीं जाता !

दर्द दिल का अब सहा नहीं जाता ! बिन तेरे अब रहा नहीं जाता !! लोग कहते हैं बेवफा तुझको ! मुझसे ये भी कहा नहीं जाता !!

दिल जिसे भूलना चाहता हैं

दिल जिसे भूलना चाहता हैं ! हर बात पे वाही क्यों याद आता हैं ?! लम्हा - लम्हा तड़प जाते हैं हम ! जब भी लावो पे उसका नाम आता हैं !!

ग़म कभी ख़त्म नहीं होता

ग़म कभी ख़त्म नहीं होता ! ये बताने से भी कम नहीं होता !! ये तो हमसफर हैं उन तनहा दिलो का ! जिसके साथ उनका हमदम नहीं होता !!

सपना मैं ये कैसा संजो लिया

सपना मैं ये कैसा संजो लिया ! उसे पाने की चाह में सबकुछ खो दिया !! लोगो ने कहा मेरे दर्द का इलाज हैं रब के पास ! जब जख्म दिखाया तो रब भी रो दिया !!

न जाने मौत क्यों नहीं आती

न जाने मौत क्यों नहीं आती ! ये साँस बंद क्यों नहीं हो जाती !! नफरत हैं इस जिंदगी से मुझे ! न जाने फिर भी खुदा को मेरी याद क्यों नहीं आती !!

आपकी ख़ुशी की चाह करते हैं !

आपकी ख़ुशी की चाह करते हैं ! बस इतना सा गुनाह करते हैं !! आज आपकी इंतज़ार में बैठे हैं हम ! देखना हैं आप हमें कब याद करते हैं !!

किसी को प्यार इतना देना की हद न रहे !

किसी को प्यार इतना देना की हद न रहे ! पर ऐतबार भी इतना करना की शक न रहे !! वफ़ा इतना करना की बेवफाई न रहे ! और दुवा इतना करना की जुदाई न रहे !!

मौसम नहीं जो पल भर में बदल जाऊ

मौसम नहीं जो पल भर में बदल जाऊ ! जमीन से दूर कहीं और ही निकल जाऊ !! पुराने वक्त का सिक्का हूँ मुझे फेक न देना ! बुरे दिनों में शायद मैं ही चल जाऊ !!

दिल यूँ ही किसी पर आता नहीं

दिल यूँ ही किसी पर आता नहीं ! प्यार यूँ ही किसी से किया जाता नहीं !! प्यार करो तो दर्द सहने की आदत डाल लेना ! क्योकि ये वो दर्द हैं जो "मूव" से भी जाता नहीं !!

तुम्हे हमारी याद कभी तो आती होगी

तुम्हे हमारी याद कभी तो आती होगी ! दिल की धड़कन भी सायद बढ़ जाती होगी !! कितना चाहा था हमने की साथ - साथ रहे ! यह सोच कर तुम्हारी भी आँख भर आती होगी !!

रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो

रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो ! की उसके दिल के सारे गम चुरा लो !! इतना असर छोर दो किसी पे अपना ! की हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो !!

प्यार करने वालो की किस्मत ख़राब होती हैं !

प्यार करने वालो की किस्मत ख़राब होती हैं ! हर वक़्त इन्तहा की घड़ी साथ होती हैं !! वक़्त मिले तो रिश्तो की किताब खोल के देखना ! दोस्ती हर रिश्तो से लाजवाब होती हैं !!

मोहब्बत के बिना ज़िन्दगी फिजूल हैं !

मोहब्बत के बिना ज़िन्दगी फिजूल हैं ! पर मोहब्बत के भी अपने उसूल हैं !! कहते हैं मिलती हैं मोहब्बत में बहुत उल्फ़ते ! पर आप हो महबूब तो सब कबूल हैं !!

जो कमी थी वो दूर हो गई !

जो कमी थी वो दूर हो गई ! जिंदगी एक खिलता हुवा फूल हो गई !! दुवा की थी एक सच्चे दोस्त की....! तुम मिली तो लगा की शायद हमारी दुवा कबूल हो गई !!

नाकाम सी कोशिस किया करते हैं

नाकाम सी कोशिस किया करते हैं ! हम हैं की उनसे प्यार किया करते हैं !! खुदा ने तक़दीर में टुटा तारा भी नहीं लिखा ! और हम हैं की चाँद की आरजू किया करते हैं !!

तरसते हैं आपको ये बताने के लिए !

तरसते हैं आपको ये बताने के लिए ! जिंदगी हैं आपका प्यार निभाने के लिए !! जिंदगी में कभी मुझसे रूठ न जाना....! हम मर भी जायेंगे आपको मनाने के लिए !!

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों हैं

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों हैं ! इनकार करने पर भी चाहत का इकरार क्यों हैं !! उसे पाना नहीं हैं मेरी तक़दीर में सायद ! फिर भी हर मोड़ पर उसका इंतजार क्यों हैं !!

मेरी तनहाई पूछती हैं मुझसे !

मेरी तनहाई पूछती हैं मुझसे ! बता आज कौन बिछर गया हैं तुझसे !! क्या बताऊ की मेरा कोई साथी ही नहीं ! शायद आज जुदा हो गया हूँ खुदसे...!!

मांग कर तुझे रव से पाया नहीं हमने !

मांग कर तुझे रव से पाया नहीं हमने ! कौन सा वो ख्वाब हैं जो पलकों में सजाया नहीं हमने ! तुम तो भुलोगी मुझे मालूम हैं ये जाने - जाना ! मगर एक लम्हा भी कभी तुझको भुलाया नहीं हम ने !!

तुझसे मिलने की बेताबी का वो अंजाम कैसे भुलादूँ !

तुझसे मिलने की बेताबी का वो अंजाम कैसे भुलादूँ ! तेरे लवो की हँसी और आँखों की जाम कैसे भुलादूँ !! दिल तो हमारा भी तड़पता हैं तेरा साथ पाने को ! पर इस जहाँ के रश्मो - रिवाज कैसे भुलादूँ !!

आप आँखों से दूर दिल के करीब थे

आप आँखों से दूर दिल के करीब थे ! हम आपके और आप हमारे नसीब थे !! न हम मिल सके, न जुदा हुवे......! रिश्ते हम दोनों के कितने अजीब थे !!

चिराग खुशियों के कब से बुझाए बैठे हैं

चिराग खुशियों के कब से बुझाए बैठे हैं ! कब दीदार होगी उनसे हम आश लगाए बैठे हैं !! हमें मौत आएगी उनकी ही बाहों में ...... हम मौत से ये सर्त लगाए बैठे हैं !!

तुम हो सुबह और साम की तरह !

तुम हो सुबह और साम की तरह ! तुम हो खुशियों के पैगाम की तरह !! तुमको मिलने कब बुलाया हैं.......! तुम याद रहते हो मुझे मेरे नाम की तरह !!

कमी नहीं होती किसी के दूर जाने से

कमी नहीं होती किसी के दूर जाने से ! गम जरुर होता हैं किसी के भूल जाने से !! जिसे जुदाई का एहसास तक नहीं ! जाने क्यों आँशु आ जाते हैं उसकी याद आने से !!

दिल में इंतजार की लकीर छोर जायेगे

दिल में इंतजार की लकीर छोर जायेगे॥ आँखों में यादो की नमी छोर जायेगे ! ढूंढ़ते फिरोगे हमें एक दिन ........ जिन्दगी में एक दोस्त की कमी छोर जायेगे !!

बिना बताए उसने न जाने क्यों दुरी करदी

बिना बताए उसने न जाने क्यों दुरी करदी ! बिछर के मोहब्बत ही अधूरी करदी....!! मेरे मुकद्दर में गम आए तो क्या हुवा ! खुदा ने उसकी ख्वाइश तो पूरी करदी !!

भींगी पलकों के साथ आँखे नाम थी

भींगी पलकों के साथ आँखे नाम थी ! जिंदगी उन से शुरू उन्ही पर ख़तम थी !! वो रूठ के दूर चले गए हम से.....! शायद उन्हें लगा की हमें उनसे मोहब्बत कम थी !!

जिंदगी के रंग कितने निराले हैं

जिंदगी के रंग कितने निराले हैं ! साथ देने वाला हर कोई है लेकिन हम अकेले हैं !! पानी है मंजिल हमें मगर रास्तों में रुकावटे हैं ! खुशियों में सब साथ हैं, गमों में सब पराये हैं!!

किस ने कहा की अनजान बन के आया करो

किस ने कहा की अनजान बन के आया करो ! दिल के आइने में मेहमान बन के आया करो !! तुझे ही बक्षी हैं दिल की हुकूमत.....! ये तेरी सल्तनत हैं सुलतान बन के आया करो !!

हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता

हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता ! जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं !! पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती ! जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं !!

किस ने कहा की अनजान बन के आया करो

किस ने कहा की अनजान बन के आया करो ! दिल के आइने में मेहमान बन के आया करो !! तुझे ही बक्षी हैं दिल की हुकूमत.....! ये तेरी सल्तनत हैं सुलतान बन के आया करो !!

हम तो यु ही बेखुदी में कह दिए

हम तो यु ही बेखुदी में कह दिए ! की हमें कोई याद नहीं करते !! जिसका हो आप जैसा प्यारा दोस्त! वो कभी खुदा से भी फरियाद नहीं करते !!

क्यों कोई मुझे याद करेगा

क्यों कोई मुझे याद करेगा ! क्यों कोई मेरे लिए फरियाद करेगा ! अरे मैं तो एक आवारा पागल हूँ ! कौन पागल के लिए अपना कीमती वक्त बर्बाद करेगा !!

उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं

उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं ! इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं !! किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो ! भींगी पलकों को हम झुका लेते हैं !!

उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा

उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा ! आपका हाले दिल उन्हें भी महसूस होगा !! बेकरारी के आग में जो जल रहे हैं आप ! आपसे ज्यादा उन्हें इस जलन का एहसास होगा !!

मजबूरियों को हम आँखों में छुपा लेते हैं

मजबूरियों को हम आँखों में छुपा लेते हैं ! हम कहाँ रोते हैं हालात रुला देते हैं !! हम तो हर पल याद करते हैं आपको ! पर आप याद न करने का इलज़ाम लगा देते हैं !!

हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं

हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं ! हम वो नहीं जो निभाया करते हैं !! दूर रहकर मिलना सायद मुस्किल हो ! पर याद करके सांसो में बस जाया करते हैं !!

दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं

दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं ! रातों को भी ख़याल तेरा ही आता हैं !! कभी ये ख़याल इस तरह बढ़ जाता है की ! आयने में भी तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं !!

जाने से पहले याद दे जायेंगे

जाने से पहले याद दे जायेंगे ! खुद सोने से पहले ख्वाब दे जायेंगे !! आपको गिला हैं हम आपसे बात नहीं करते ! साँस रुक जाने से पहले हर जबाब दे जायेंगे !!

दिल में इंतजार की लकीर छोर जायेगे

दिल में इंतजार की लकीर छोर जायेगे॥ आँखों में यादो की नमी छोर जायेगे ! ढूंढ़ते फिरोगे हमें एक दिन ........ जिन्दगी में एक दोस्त की कमी छोर जायेगे !!

किसी को प्यार इतना करना की हद न रहे

किसी को प्यार इतना करना की हद न रहे ! मगर ऐतबार भी इतना करना की शक न रहे !! वफ़ा इतना करना की बेवफाई न रहे....! और दुवा बस इतना करना की जुदाई न रहे !!

जब कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं

जब कुछ सपने अधूरे रह जाते हैं ! तब दिल के दर्द आंसू बन के बह जाते हैं !! जो कहते हैं की हम सिर्फ आपके हैं....! पता नहीं वो कैसे अलविदा कह जाते हैं !!

जिंदगी का और कुछ न इरादा हैं

जिंदगी का और कुछ न इरादा हैं ! बस तेरा साथ देने का वादा हैं !! साथ तुम हो तो सबकुछ मेरा हैं ! वर्ना जिंदगी जीने का मकसद अधुरा हैं !!

हर बार मुझे जख्म ए दिल ना दिया कर

हर बार मुझे जख्म ए दिल ना दिया कर ! तू मेरी नहीं तो मुझे दिखाई ना दिया कर !! सच-झूठ तेरी आँखों से हो जाता हैं जाहिर ! क़समें ना खा, इतनी सफाई ना दिया कर !!

मंजिले आसान सारे मुस्किले वे नूर हो

मंजिले आसान सारे मुस्किले वे नूर हो ! दिल की जो हो तम्मना वो हमेशा दूर हो !! लब पे लब की बात हो, खुशियों में सिमटी जिन्दगी ! गम भरी पारछाइया आँचल से लाखो दूर हो !!

हर ख़ुशी गम का एलान हैं

हर ख़ुशी गम का एलान हैं ! हर मुलाकात जुदाई का पैगाम हैं !! न रखना किसी से कोई उम्मीदें ! हर उम्मीद दिल टूटने का फरमान हैं !!

वो जो सर झुकाए बैठे हैं

वो जो सर झुकाए बैठे हैं ! हमारा दिल चुराए बैठे हैं !! हमने कहा हमारा दिल लौटा दो...! उसने बोली, हम तो हाथो में मेहँदी लगाये बैठे हैं !!

ख्वाब समझ कर उसने हमें भुला दिया

ख्वाब समझ कर उसने हमें भुला दिया ! मेरी चाहत का उसने क्या खूब सिला दिया !! उसकी महफिल में थी तन्हाई का आलम...! अंधेरा दूर करने के लिए उन्होंने हमें ही जला दिया !!

कैसे कहे की जिंदगी क्या देती हैं !

कैसे कहे की जिंदगी क्या देती हैं ! हर कदम पे ये दगा देती हैं !! जिनकी जान से भी ज्यादा किम्मत हो दिल में ! उन्ही से दूर रहने की सजा देती हैं !!

लाजबाब हैं हमारा जीने का फसाना

लाजबाब हैं हमारा जीने का फसाना ! कोई सीखे हमसे हर पल मुस्कुराना !! कोई मेरी हंसी को नज़र न लगादे....! बरी मुस्किल से सिखा हैं गम छुपा कर मुस्कुराना !!

किसी का दर्द जब हद से गुज़र जाता हैं !

किसी का दर्द जब हद से गुज़र जाता हैं ! समुन्दर का पानी आँखों में उतरा आता हैं !! कोई बना लेता हैं रेत पर घर....! किसी का लहरों में सब कुछ बिखर जाता हैं !!

जिंदगी फैली हैं चारो और

जिंदगी फैली हैं चारो और ! पर क्यों मुझे नज़र नहीं आती !! लोग कहते हैं हम तेरे दोस्त हैं ! पर क्यों दोस्ती नज़र नहीं आती !!

दोस्ती जीने का पैगाम होती हैं

दोस्ती जीने का पैगाम होती हैं ! दोस्ती सब रिश्तो से अनजान होती हैं !! बीना दोस्ती का जीना बहुत ही मुश्किल हैं ! क्योकि एक दोस्त में दुसरे दोस्त की जान होती हैं !!

ख़ुशी के आँसू रुकने न देना !

ख़ुशी के आँसू रुकने न देना ! गम के आँसू बहने न देना !! ये जिंदगी न जाने कब रुक जायेगी ! अपनी प्यारी सी दोस्ती कभी टूटने न देना !!

चिराग खुशियों के कब से बुझाए बैठे हैं

चिराग खुशियों के कब से बुझाए बैठे हैं ! कब दीदार होगी उनसे हम आश लगाए बैठे हैं !! हमें मौत आएगी उनकी ही बाहों में ...... हम मौत से ये सर्त लगाए बैठे हैं !!

मेरे दिल में एक धड़कन तेरी हैं

मेरे दिल में एक धड़कन तेरी हैं ! उस धड़कन की कसम तू नन्ही जान मेरी हैं !! मेरी साँसों में एक साँस तेरी हैं....! वो साँस रुक जाए तो मौत मेरी हैं !!

इतना सजाओ मेरे जनाज़े को यारो

इतना सजाओ मेरे जनाज़े को यारो ! की उनकी आँखों से आंसू न आए !! सारी उम्र तो नफरत थी उन्हें हमसे ! कम से कम जनाज़ा से तो रूठ कर न जाए !!

रौशनी के लिए दिया जलता हैं

रौशनी के लिए दिया जलता हैं ! शमा के लिए परवाना जलता हैं !! कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं ! और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं !!

दोस्ती तो सिर्फ एक इत्तफाक हैं

दोस्ती तो सिर्फ एक इत्तफाक हैं ! यह तो दिलो की मुलाक़ात हैं !! दोस्ती नहीं देखती यह दिन हैं की रात हैं ! इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज्बात हैं !!

कुछ पल की ख़ुशी साथ में हैं

कुछ पल की ख़ुशी साथ में हैं ! ऐसा कोई लकीर हमारे हाथ में हैं !! दूर रह कर भी आप को याद करते हैं हम ! शायद कोई बहुत प्यारी सी बात आप में हैं !!

तुम मेरी वफाओ को सदा याद करोगी

तुम मेरी वफाओ को सदा याद करोगी ! खुद को मेरे याद में बर्बाद करोगी !! मेरे प्यार को तुम जानो या न जानो ! तुम मुझे याद मेरे बाद करोगी !!

दुश्मन भी पेश आए हैं दिलदार की तरह

दुश्मन भी पेश आए हैं दिलदार की तरह ! नफरत मिली हैं उनसे प्यार की तरह !! वो बेवफाई करके भी शर्मिंदा न हुए ! सूली पे चढ़े हम गुनहगार की तरह !!

बेवक्त दस्तक देते हैं हम

बेवक्त दस्तक देते हैं हम ! शिकायत करने का पूरा हक़ देते हैं हम !! नफरत भी उनकी ख़ुशी से कबूल करते हैं हम ! जिन्हें दिल से अपना दोस्त कहते हैं हम !!

वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे

वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे ! दुनियाँ में हम खुश नशीब होंगे !! दूर से जब इतना याद करते हैं आपको ! क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होगे !!

पिघलती हैं मोम रौशनी के लिए

पिघलती हैं मोम रौशनी के लिए ! होती हैं मोहब्बत दिलवालों के लिए !! जिंदगी फना हैं आपकी खुशियों के लिए ! कुर्बान हैं हर साँस आपकी जिंदगी के लिए !!

हर बार मुझे जख्म ए दिल ना दिया कर

हर बार मुझे जख्म ए दिल ना दिया कर ! तू मेरी नहीं तो मुझे दिखाई ना दिया कर !! सच-झूठ तेरी आँखों से हो जाता हैं जाहिर ! क़समें ना खा, इतनी सफाई ना दिया कर !!

कहाँ से लाऊ हुनर उनको मनाने का

कहाँ से लाऊ हुनर उनको मनाने का ! कोई जबाब नहीं था उनके रूठ जाने का !! मोहब्बत में सजा मुझे ही मिलनी थी...! क्योकि जुर्म मैंने किया हैं उनसे दिल लगाने का !!

हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी

हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी ! आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी !! आपको हम याद आये या ना आये ! आपको याद करना आदत हैं हमारी !!

सब से अलग सबसे न्यारे हो आप

सब से अलग सबसे न्यारे हो आप ! तारीफ पूरी न हो इतने प्यारे हो आप !! आज पता चला ज़माना क्यों जलता हैं आपसे ! क्योकि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप !!

उसे उदास कर खुद भी रोना हैं

उसे उदास कर खुद भी रोना हैं ! ये हादसा जाने क्यों होना हैं !! तोर कर मुझे वो यूँ जोरते हैं अक्सर ! जैसे उनके वास्ते दिल मेरा कोई खिलौना हैं !!

किसी का हाथ थाम कर छोरना नहीं

किसी का हाथ थाम कर छोरना नहीं ! वादा किसी से करो तो तोरना नहीं !! कोई अगर तोर दे दिल आप का.....! तो बिना हाथ पैर तोरे उसे छोरना नहीं !!

पास बैठकर दिल उदास नहीं होता

पास बैठकर दिल उदास नहीं होता ! वक़्त गुजरते हैं कैसे ये एहसास नहीं होता !! बिछर कर भर आती हैं आँखे......! मगर आंसू पोछने के लिए कोई पास नहीं होता !!

तेरी यादों के बिखरे टुकरे चुन कर

तेरी यादों के बिखरे टुकरे चुन कर ! गुजरे लम्हों की तस्वीर बाला लूँ... अपनी हर ख़ुशी तेरे नाम लिख के ! तेरे दुखो को अपनी तक़दीर बना लूँ...

सुबह का हर पल जिंदगी दे आपको

सुबह का हर पल जिंदगी दे आपको ! दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको !! जहाँ गम की हवा छू कर भी न गुजरे ! खुदा वो जन्नत सी ज़मीन दे आपको !!

हर वक्त हँसने की आदत हो गई हैं

हर वक्त हँसने की आदत हो गई हैं ! जिंदगी तेरे यादों की इबादत हो गई हैं !! बस साँस चल रही हैं इस मुर्दे जिस्म में ! रूह तेरे साथ ही रुक्सत हो गई हैं....!!

दिल से तेरा ख्याल न जाए तो मैं क्या करू

दिल से तेरा ख्याल न जाए तो मैं क्या करू ! तू ही बता तू याद आए तो मैं क्या करू !! हसरत तो ये हैं की एक नज़र तुझे देख लूँ ! मगर किश्मत वो लम्हे न लाये तो मैं क्या करू !!

जिंदगी के रंग कितने निराले हैं

जिंदगी के रंग कितने निराले हैं ! साथ देने वाला हर कोई है लेकिन हम अकेले हैं !! पानी है मंजिल हमें मगर रास्तों में रुकावटे हैं ! खुशियों में सब साथ हैं, गमों में सब पराये हैं!!

दिल के दर्द को छुपाना कितना मुस्किल हैं

दिल के दर्द को छुपाना कितना मुस्किल हैं ! टूट के फिर मुस्कुराना कितना मुस्किल हैं !! किसी के साथ दूर तक जा कर तो देखो...! अकेला लौट के आना कितना मुस्किल हैं !!

एय मेरी जिन्दगी यूँ मुझसे दगा ना कर

एय मेरी जिन्दगी यूँ मुझसे दगा ना कर ! उसे भुला कर जिन्दा रहू दुआ ना कर !! कोई उसे देखता हैं तो होती हैं तकलीफ ! एय हवा तू भी उसे छुवा ना कर .... !!

आंसू से पलके भींगा लेता था

आंसू से पलके भींगा लेता था ! याद तेरी आती थी तो रो लेता था !! सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर ! हर बार ये फैसला बदल लेता था !!

कसम दे कर मुझे मजबूर न करो

कसम दे कर मुझे मजबूर न करो ! खुद तनहा हो जाओगे इतना गुरुर न करो !! माना की आप पे मेरा हक़ नहीं....! पर अपनी यादो को तो हमसे दूर न करो !!

तुम मेरी वफाओ को सदा याद करोगी

तुम मेरी वफाओ को सदा याद करोगी ! खुद को मेरे याद में बर्बाद करोगी !! मेरे प्यार को तुम जानो या न जानो ! तुम मुझे याद मेरे बाद करोगी !!

उस पार ही सही किनारा तो हैं

उस पार ही सही किनारा तो हैं ! टिमटिमाता ही सही सितारा तो हैं !! हो जाती हैं आपकी यादों से ही तसल्ली ! दूर ही सही कोई हमारा तो हैं !!

यादों के गहरे ज़ख़्म अजीब होते हैं

यादों के गहरे ज़ख़्म अजीब होते हैं ! अपनों के साथ बिताये लम्हे अज़ीज़ होते हैं !! सदा ताज़ा रहती हैं यादे उनकी....! जो नज़रों के नहीं दिल के करीब होते हैं !!

अपनों को याद करना प्यार हैं

अपनों को याद करना प्यार हैं ! गैरों का साथ देना संस्कार हैं !! दुश्मनो को माफ करना उपकार हैं ! और आप जैसे दोस्तों को परेसान करना जन्मसिद्ध अधिकार हैं !!

हुस्न वाले खूब वफाओ का सिला देते हैं

हुस्न वाले खूब वफाओ का सिला देते हैं ! हर मोड़ पे एक ज़ख्म नया देते हैं !! अए दोस्त इस जहाँ में कोई अपना नहीं ! जब आग लगती हैं तो पत्ते भी हवा देते हैं !!

जिंदगी में गम मिले तो मिले

जिंदगी में गम मिले तो मिले ! प्यार उसका कभी कम न मिले !! मेरे खुदा तुमसे बस एक गुजारिश हैं ! चाहता हूँ मैं उसे जितना...... उस से दोगुना प्यार मुझे उसका मिले !!

वो खुद नहीं जानते वो कितने प्यारे हैं

वो खुद नहीं जानते वो कितने प्यारे हैं ! जान हैं हमारी हमें जान से प्यारे हैं !! लोगों के कहने से क्या होता हैं ! वो कल भी हमारे थे आज भी हमारे हैं !!

मोहब्बत वो हैं जो सताती हैं

मोहब्बत वो हैं जो सताती हैं ! नाज़ुक से दिल को तड़पाती हैं !! करना न तुम कभी मोहब्बत किसी से ! कमबख्त ये वो हैं जो हँसते लोगो को भी रुलाती हैं !!

जमाने से नहीं तन्हाई से डरते हैं

जमाने से नहीं तन्हाई से डरते हैं ! प्यार से नहीं रुसवाई से डरते हैं !! दिल में उमंग हैं आपसे मिलने की ! लेकिन मिलने के बाद जुदाई से डरते हैं !!

हमें उन से कोई सिकायत नहीं

हमें उन से कोई सिकायत नहीं ! शायद हमारी किस्मत में चाहत नहीं !! मेरी तक़दीर को लिखके उपरवालेभी मुकर गए ! पूछा तो बोला ये मेरी लिखबट नहीं.....!!

लहरों से समंदर की गहराई नहीं मिलती

लहरों से समंदर की गहराई नहीं मिलती ! पंख होने से आकाश की उचाई नहीं मिलती !! यूँ तो कट जाता हैं वक्त उलझनों में ! पर आप की यादों से ही कभी रिहाई नहीं मिलती !!

हमने चाहा हैं जिन्हें वो लाखों में एक हैं

हमने चाहा हैं जिन्हें वो लाखों में एक हैं ! जाना हैं हमने उन्हें वो दिल के भी नेक हैं !! उनकी दीवानी तो सारी दुनियाँ वाले हैं ! लेकिन हमारी दुनियाँ ही वो एक हैं !!

हर ज़ख्म किसी ठोकर की मेहरबानी हैं

हर ज़ख्म किसी ठोकर की मेहरबानी हैं ! मेरी जिंदगी बस एक कहानी हैं !! मिटा देते सनम के दर्द को सिने से ! पर ये दर्द ही तो उसकी प्यार की निशानी हैं !!

खुद को पढ़ता हूँ छोर देता हूँ

खुद को पढ़ता हूँ छोर देता हूँ ! उसे भुलाने का वादा तोर देता हूँ !! बहुत गहता ज़ख्म बसे हैं दिल की निगाहों में ! क्या करू बस रोज एक आइना तोर देता हूँ !!

हर आहट एहसास हमारा दिलाएगी

हर आहट एहसास हमारा दिलाएगी ! हर हवा खिसा हमारा सुनाएगी !! हम इतने यादें भर देगे आपके दिल में ! ना चाहते हुवे भी आपको याद हमारी आएगी !!

काली रात को पाने की जिद न करो

काली रात को पाने की जिद न करो ! जो न हो अपना उसे अपनाने की जिद न करो !! समुन्दर में तूफान बहुत आते हैं.......! साहिल पे घर बनाने की जिद न करो !!

हर जज़बात को जुबान नहीं मिलती

हर जज़बात को जुबान नहीं मिलती ! हर आरजू को दुवा नहीं मिलती.....!! हँसते रहो तो दुनियाँ रहती हैं साथ ! वर्ना आंसुओं को तो आँखों में भी पनाह नहीं मिलती !!

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं ! कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं !! ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज ! हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं !!

मेरी चाहत ने उसे ख़ुशी दे दी

मेरी चाहत ने उसे ख़ुशी दे दी ! बदले में उसने मुझे सिर्फ खामौशी दे दी !! रब से दुवा मांगी मैंने मरने की.....! उसने भी तड़पने के लिए जिंदगी दे दी !!

रात की करवटों को बद-गुमानी हैं

रात की करवटों को बद-गुमानी हैं ! जो भी चाहे कर ले तेरी मन मानी हैं !! सवरता हैं इश्क रात की जुल्फों में ! प्यार से लिपटने की चाहत ही जिंदगानी हैं !!

ज़ख्म देने का अंदाज़ कुछ ऐसा हैं

ज़ख्म देने का अंदाज़ कुछ ऐसा हैं ! ज़ख्म देकर पूछते हैं अब हाल कैसा हैं !! किसी एक से गिला क्या करना यारों ! सारी दुनियाँ का मिजाज एक जैसा हैं !!

जीने के लिए जान जरुरी हैं

जीने के लिए जान जरुरी हैं ! हमारे लिए तो आप जरुरी हैं !! मेरे चेहरे पे चाहे गम हो.....! आपके चेहरे पे मुश्कान जरुरी हैं !!

तम्मनाओ से नही तन्हाई से डरते हैं

तम्मनाओ से नही तन्हाई से डरते हैं ! प्यार से नही रुसवाई से डरते हैं !! मिलने की तो बहुत चाहत हैं आपसे ! पर मिलने के बाद जुदाई से डरते हैं !!

दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं

दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं ! हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं.....!! कभी झूम के बरसती हैं बंज़र दिल पे ! कभी अमावस को चांदनी कर देती हैं !!

हम तो यु ही बेखुदी में कह दिए

हम तो यु ही बेखुदी में कह दिए ! की हमें कोई याद नहीं करते !! जिसका हो आप जैसा प्यारा दोस्त! वो कभी खुदा से भी फरियाद नहीं करते !!

उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं

उनकी तस्वीर को सिने से लगा लेते हैं ! इस तरह जुदाई का गम मिटा देते हैं !! किसी तरह कभी उनका जिक्र हो जाये तो ! भींगी पलकों को हम झुका लेते हैं !!

ख्वाब की हर एक गली देखि

ख्वाब की हर एक गली देखि ! बाग में खिली हर कलि देखि !! जो कहते थे तुम्हे भूल न पायेंगे ! मैंने उनके दरवाजे पर अपनी तस्वीर जली देखि !!

जिंदगी ने कई सवालात बदल दिया

जिंदगी ने कई सवालात बदल दिया ! वक़्त ने मेरे हालत बदल दिया.....!! इतने बुरे भी तो नहीं थे हम ! न जाने क्यों लोगो ने अपने खयालात बदल दिया !!

दोस्त कह कर दोस्त से दगा कर बैठा

दोस्त कह कर दोस्त से दगा कर बैठा ! वो आज एक ऐसा खता कर बैठा !! कहता था तुझे कभी हम खपा ना होने देगे ! आज वो खुद ही हमें खपा कर बैठा !! आदत थी उसे सबोके गमो को दूर करने की लेकिन ! हमारे लिए ही वो गमो की दुआ कर बैठा !!

जब भी करीब आता हूँ बताने के लिए

जब भी करीब आता हूँ बताने के लिए ! जिंदगी दूर रखती हैं सताने के लिए !! महफिलों की शान न समझना मुझे...! मैं तो हँसता हूँ गम छुपाने के लिए !!

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं ! कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं !! ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज ! हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं !!

आरजू में आपके दीवाना हो गए

आरजू में आपके दीवाना हो गए ! आपको दोस्त बनाते - बनाते बेगाना हो गए !! करले एक बार याद इस नाचीज को....! क्योकि हिचकियाँ आए ज़माना हो गए !!

प्यार करके उसका इंतज़ार पाया हैं

प्यार करके उसका इंतज़ार पाया हैं ! तनहाई में भी उसे हर पल पाया हैं !! मिल जाए खुदा तो पूछूँगा उनसे...! क्या तुने हर बार मुझे ही आजमाया हैं !!

पलकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं

पलकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं ! वो सोचती हैं की हम कभी रोये ही नहीं !! वो पूछती हैं की ख्वाबो में किसे देखते हो ? और हम हैं की उनकी यादो में सोए ही नहीं !!

दर्द इतना था जिंदगी में

दर्द इतना था जिंदगी में ! धड़कन साथ देने से घबरा गई !! बंद थी आँखे किसी की याद में ! और मौत भी धोखा खा गई !!

हँसी मेरी थी पर चेहरा उनका था

हँसी मेरी थी पर चेहरा उनका था ! मेरे इस दिल पे सिर्फ नाम उनका था !! जिसके लिए मैंने की अपनों से बगावत ! मेरे ही खिलाफ हर इलज़ाम उनका था !!

दोस्ती शायद जिंदगी होती हैं

दोस्ती शायद जिंदगी होती हैं ! जो हर दिल में बसी होती हैं !! वैसे तो जी लेते हैं हर कोई अकेले ! मगर फिर भी जरुरत आपकी हमें हमेशा होती हैं !!

ऐसा भी हो कभी उनसे मिला दे कोई

ऐसा भी हो कभी उनसे मिला दे कोई ! कैसे हैं वो इतना तो बता दे कोई !! वो तो खोए हैं अपने ही रंगों की दुनियाँ में ! मेरे दिल का हाल उन्हें बता दे कोई !!

ऐसा वादा न करना जो निभा न सको

ऐसा वादा न करना जो निभा न सको ! उस से दिल मत लगाना जिसे अपना बना न सको !! दोस्ती सब से करना मगर....! उस एक को खुश रखना जिसके बिना आप मुस्कुरा न सको !!

सौ दूरियों पे रह कर भी जुदा न थे

सौ दूरियों पे रह कर भी जुदा न थे ! वो मेरी जिंदगी थे बेवफा न थे !! जरा सी बात को क़यामत बना डाला ! वर्ना कभी वो मुझसे इतना खफा न थे !!

न वफ़ा न दगा कर पाए

न वफ़ा न दगा कर पाए ! न प्यार न खता कर पाए !! मोहब्बत कर तो ली हमने उनसे ! पर कभी अपना हाल उनसे बया न कर पाए !!

आपकी सुबह की अच्छी सुरुवात हो

आपकी सुबह की अच्छी सुरुवात हो ! प्यार भरी मुश्कान आपके पास हो !! जिनको रात भर याद करते रहे आप ! खुदा करे आज उनसे मुलाकात हो !!

थोड़ी ही सही मगर एक याद तो हैं

थोड़ी ही सही मगर एक याद तो हैं ! कुछ न सही मगर कोई बात तो हैं !! न सोच के भी हम आपको सोचते हैं ! निगाहों से दूर सही पर कोई साथ तो हैं !!

न कभी मुस्कुराहट तेरे होठों से दूर हो !

न कभी मुस्कुराहट तेरे होठों से दूर हो ! तेरी हर ख्वाइश हकीकत को मंजूर हो !! हो जाए कभी जो तू मुझसे खपा....! खुदा न करे मुझसे कभी ऐसा कसूर हो !!