संदेश

अक्तूबर, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हर रात एक नाम याद आता है

हर रात एक नाम याद आता है कभी सुबह कभी शाम याद आता है जब सोचते हैं कर लें दूसरी मोहब्बत तब पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है...!!

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक...!

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,

चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है, खबर ये आसमाँ के अखबार की है, मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले, बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है...!!

कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हम से,

कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हम से, मिलना पड़ेगा आखिर कभी ज़रूर हम से, नज़रें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी, कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हम से...!!

Mehfil Kabhi Udaas Nahi Hoti

Mehfil Kabhi Udaas Nahi Hoti Pyaar ki Manzil Itni Pass Nahi Hoti Hota hai kabhi kabhi Aisa bhi Zindagi mein Mil Jaate hain wo bhi Jinki Kabhi Talaash Nahi Hoti

दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,

दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया, लोगों ने हमसे पूछा कि तुम्हें क्या हो गया, बेकरार आँखों से सिर्फ हँस के हम रह गए, ये भी ना कह सके कि हमें इश्क़ हो गया...

शोक नही रहा अब हमे इश्क मोहबब्त का…

शोक नही रहा अब हमे इश्क मोहबब्त का… वरना आज भी गाँव की गौरी पनघट पे और शहर की छोरी ट्यूशन पे हमाँरा इन्तजार करती है

नफरत करने वाले भी

नफरत करने वाले भी गज़ब का प्यार करते हैं मुझसे… जब भी मिलते है…….. कहते हैं तुझे छोड़ेंगे नहीं…।।

देखते हैं हम दोनों जुदा कैसे हो पायेंगे ,

देखते हैं हम दोनों जुदा कैसे हो पायेंगे , तुम मुकद्दर का लिखा मानते हो , हम दुआ को आजमाएगें

जब आप हमसे रूठ जाओगे

जब आप हमसे रूठ जाओगे जब आप हमसे खफा हो जाओगे जब आप हमें भूल जाओगे तब गाल पे ऐसा थपड़ पड़ेगा की सब याद आ जायेगा. Jab Aap hamse ruth jaoge Jab Aap hamse khafa ho jaoge Jab Aap hame bhul jaoge Tab gaal pe aisa thapad padega ki sab yaad aa jayega.

आँखों में चाहत दिल में कशिश है;

आँखों में चाहत दिल में कशिश है; फिर क्यों ना जाने मुलाकात में बंदिश है; मोहब्बत है हम दोनों को एक-दूसरे से; फिर भी दिलों में ना जाने यह रंजिश क्यों है।

निकलते है आंसू जब मुलाकात नहीं होती,

निकलते है आंसू जब मुलाकात नहीं होती, टूट जाता है दिल जब बात नहीं होती है. अपनी जान की कसम जब याद आये ना ऐसी कोई सुबह ऐसी कोई रात नहीं होती. Nikalte hai aansu jab mulakat nahi hoti, Toot jata hai dil jab bat nahi hoti hai. Apni jaan ki kasam jab yaad aye na aisi koi subhah aisi koi raat nahi hoti.

यूँ तो जिंदगी में अजीब से मोड़ आएंगे,

यूँ तो जिंदगी में अजीब से मोड़ आएंगे, कभी खुशी तो कभी गम लायेंगे. रखना खुद को संभाल के, क्योकि आप हसेंगे तो हम भी मुस्कुराएंगे. Yun to zindgi me ajeeb se mod ayenge, Kabhi khusi to kabhi gam layenge. Rakhna khud ko sambhal ke, Kyoki aap hasenge to hum bhi muskurayenge.

यूँ तो जिंदगी में अजीब से मोड़ आएंगे,

यूँ तो जिंदगी में अजीब से मोड़ आएंगे, कभी खुशी तो कभी गम लायेंगे. रखना खुद को संभाल के, क्योकि आप हसेंगे तो हम भी मुस्कुराएंगे. Yun to zindgi me ajeeb se mod ayenge, Kabhi khusi to kabhi gam layenge. Rakhna khud ko sambhal ke, Kyoki aap hasenge to hum bhi muskurayenge.

लाखो लोग मोहब्बत करते है,

लाखो लोग मोहब्बत करते है, शायद हम उन जैसे नहीं. दिखाने के लिए हम भी बना सकते है ताज-महल, मगर मुमताज़ को मरने दे हम वो शाहजहाँ नहीं. Lakho log mohabat karte hai, Shayad hum un jaise nahi. Dikhane ke liye hum bhi bana sakte haiTAJ-MAHAL, Magar MUMTAZ ko marne de hum vo SHAHJAHAN nahi.

सितारों के आगे भी कोई जहाँ होगा,

सितारों के आगे भी कोई जहाँ होगा, जो न देखा कभी वो समां होगा. उस जहाँ के सारे हसीं नजारो की कसम, आप सा हसीं दोस्त दूसरा कहाँ होगा ! Sitaron ke aage bhi koi jahan hoga, jo na dekha kabi wo sama hoga. Us jahan ke sare hasin nazaro ki kasam, aap sa hasin dost dusra kahan hoga !

इल्ज़ाम हमारे सर आयेगा…

कहते है की जब कोई किसी को बहुत याद करता है तो ताराटूट के गिरता है…!!. एक दिन सारा आसमान खाली हो जायेगा और इल्ज़ाम हमारे सर आयेगा…

इल्ज़ाम हमारे सर आयेगा…

कहते है की जब कोई किसी को बहुत याद करता है तो ताराटूट के गिरता है…!!. एक दिन सारा आसमान खाली हो जायेगा और इल्ज़ाम हमारे सर आयेगा…

इल्ज़ाम हमारे सर आयेगा…

कहते है की जब कोई किसी को बहुत याद करता है तो ताराटूट के गिरता है…!!. एक दिन सारा आसमान खाली हो जायेगा और इल्ज़ाम हमारे सर आयेगा…

इल्ज़ाम हमारे सर आयेगा…

कहते है की जब कोई किसी को बहुत याद करता है तो ताराटूट के गिरता है…!!. एक दिन सारा आसमान खाली हो जायेगा और इल्ज़ाम हमारे सर आयेगा…

इल्ज़ाम हमारे सर आयेगा…

कहते है की जब कोई किसी को बहुत याद करता है तो ताराटूट के गिरता है…!!. एक दिन सारा आसमान खाली हो जायेगा और इल्ज़ाम हमारे सर आयेगा…

इल्ज़ाम हमारे सर आयेगा…

कहते है की जब कोई किसी को बहुत याद करता है तो ताराटूट के गिरता है…!!. एक दिन सारा आसमान खाली हो जायेगा और इल्ज़ाम हमारे सर आयेगा…

हर रात एक नाम याद आता है

हर रात एक नाम याद आता है  कभी सुबह कभी शाम याद आता है  जब सोचते हैं कर लें दूसरी मोहब्बत  तब पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है...!!

कहा ये किसने कि फूलों से दिल लगाऊं मैं,

कहा ये किसने कि फूलों से दिल लगाऊं मैं, अगर तेरा ख्याल ना सोचूं तो मर जाऊं मैं, माँग ना मुझसे तू हिसाब मेरी मोहब्बत का, आ जाऊं इम्तिहान पर तो हद्द से गुज़र जाऊं मैं..!!

वादा” किया था, आज रात उन्होंने मेरे

वादा” किया था, आज रात उन्होंने मेरे “ख्वाबों” में आने का, मेरी “बदकिस्मती” तो देखिये, “ख़ुशी” के मारे नींद ही नहीं आ रही..!!!!!!

अब तक तो मुझे तेरा सुराग न मिला

अब तक तो मुझे तेरा सुराग न मिला तुझे खोजने में खुद से ही अंजान बन गए लंबी उमर थी लेकिन तेरे ही इश्क में दुनिया में दो घड़ी के मेहमान बन गए

हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बताता है…

हर शख्स मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बताता है… उन्हें कैसे समझाऊ, कि, एक “ख्वाब”अधूरा है मेरा, वरना, जीना तो मुझे भी आता है…

जब भी तेरी यादों को आसपास पाता हूँ,

जब भी तेरी यादों को आसपास पाता हूँ,  खुद को हद दर्ज़े तक उदास पाता हूँ,  तुझे तो मिल गई खुशियाँ ज़माने भर की,  मै अब भी दिल में वही प्यास पाता हूँ...!!

फिर से मुझे मिट्टी में खेलने दे ऐ जिन्दगी..

फिर से मुझे मिट्टी में खेलने दे ऐ जिन्दगी..  ये साफ़ सुथरी ज़िन्दगी, उस मिट्टी से ज्यादा है”..!!  पाना है मुक्काम ओ मुक्काम अभी बाकी है  अभी तो जमीन पै आये है असमान की उडान बाकी है 

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो, ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो, बहुत चोट लगती है मेरे दिल को, तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो...

गुलाब मुहब्बत का पैगाम नहीं होता,

गुलाब मुहब्बत का पैगाम नहीं होता, चाँद चांदनी का प्यार सरे आम नहीं होता, प्यार होता है मन की निर्मल भावनाओं से, वर्ना यूँ ही राधा-कृष्ण का नाम नहीं होता... ...

वो राम का लड्डू भी खाता है

वो राम का लड्डू भी खाता है और रहीम की खीर भी खाता है। वो ‘भुखा’ है साहब, उसे मजहब कहा समझ आता है!

पलकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं,

पलकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं, वो सोचते हैं की हम कभी रोये ही नहीं, वो पूछते हैं कि ख्वाबो में किसे देखते हो? और हम हैं की उनकी यादो में सोए ही नहीं ! ...

हमारी जिंदगी # धमाल फिल्म जैसी है…

हमारी जिंदगी # धमाल फिल्म जैसी है… एक से बढ कर एक # बेवकूफीया # गरीबी # कमीने दौस्त और सबसे बडी बात कोई हिरोइन नही….

कुछ बातें हमसे सुना करो,

कुछ बातें हमसे सुना करो, कुच बातें हमसे किया करो.. मुझे दिल की बात बता डालो, तुम होंठ ना अपने सिया करो.. जो बात लबों तक ना आऐ, वो आँखों से कह दिया करो.. कुछ बातें कहना मुश्किल हैं, तुम चहरे से पढ़ लिया करो.. जब तनहा तनहा होते हो, आवाज मुझे तुम दिया करो...

ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा,

ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा, मेरा ख्याल तेरे पास होगा, दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें , तुम्हे हमारे करीब होने का एहसास होगा

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो;

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो; जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो; यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का; न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।

Zinda hon jab tak mujh say

Zinda hon jab tak mujh say naraaz mat hona Marnay k baad to main khud hi shikayat ka moqa nahi donga…

जिस दिन Bhai ने कहा था।

KaMiNa तो मे उसी दिन बन गया था| जिस दिन Bhai ने कहा था। मार खाके मत आना बाकी हम देख लेंगे !!

आपकी हंसी बहुत प्यारी लगती है;

आपकी हंसी बहुत प्यारी लगती है; आपकी हर ख़ुशी हमें हमारी लगती है; कभी दूर ना करना खुद से हमें; आपकी दोस्ती हमें जान से भी प्यारी लगती है।

लफ्ज़ वही हैं , माईने बदल गये हैं

लफ्ज़ वही हैं , माईने बदल गये हैं किरदार वही ,अफ़साने बदल गये हैं उलझी ज़िन्दगी को सुलझाते सुलझाते ज़िन्दगी जीने के बहाने बदल गये हैं.

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है!

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है! एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है! लगने लगते है अपने भी पराये! और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है!