संदेश

सितंबर, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ज़िन्दगी में अभी तो बहुत चलना बाकी है,

चित्र
ज़िन्दगी में अभी तो बहुत चलना बाकी है, अभी तो कई इम्तेहानों से गुज़ारना बाकी है, हमें लड़ना है ज़िन्दगी कि सभी मुश्किलों से, अभी तो नापी है बस मुट्ठी बार ज़मीन, अभी तो सारा आसमान नापना बाकी है…

इंसानों के कन्धों पर इंसान जा रहे हैं,

चित्र
इंसानों के कन्धों पर इंसान जा रहे हैं, कफ़न में लिपटे हुए कुछ अरमान जा रहे हैं, जिन्हे मिली मोहब्बत में बेवफाई, वफ़ा कि तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं…

कभी हम पे वो जान दिया करते थे ,

चित्र
कभी हम पे वो जान दिया करते थे , जो हम कहते थे वो मान लिया करते थे , आज पास से अनजान बन कर गुज़र गए . जो दूर से ही पहचान लिया करते थे ||

शर्मिंदा हूँ आज भी इन फूलों से

चित्र
शर्मिंदा हूँ आज भी इन फूलों से जिन को तेरे लिए टहनी से जुदा किया !! और वो मेरी ही किताबों में सूख गए तेरा इन्तेज़ार करते करते !!

"विक्रमसिंह" की आह से पानी मे भी अंगारे दहक जाते हैं

चित्र
"विक्रमसिंह" की आह से पानी मे भी अंगारे दहक जाते हैं हमसे मिलकर मुर्दों के भी दिल धड़क जाते हैं .. गुस्ताख़ी मत करना हमसे दिल लगाने की सभी ; "विक्रमसिंह" की नज़रों से टकराकर मय के प्याले चटक जाते है

उस पार से मुहब्बत आवाज दे रही है,

चित्र
उस पार से मुहब्बत आवाज दे रही है, दरिया उफान पर है दिल इम्तिहान पर है। सत्य प्रकाश  से भले ही वाकिफ न हो जमाना, गजलों का उसकी चर्चा सबकी जुबान पर है।

तेरे वादे पे ऐतबार न करते तो क्या करते !

चित्र
तेरे वादे पे ऐतबार न करते तो क्या करते ! आरज़ू -ए -दिल को बेकरार न करते तो क्या करते !! उसने देखा ही ऐसी मासूमियत से जाते जाते ! ता उम्र उसका इंतज़ार न करते तो क्या करते !!

मोहब्बत करने वालों को इनकार अच्छा नहीं लगता

चित्र
मोहब्बत करने वालों को इनकार अच्छा नहीं लगता इस दुनिया के बाशिंदों को इकरार अच्छा नहीं लगता जब तक लड़का भगा नहीं ले जाए लड़की को तब तक लोगों को प्यार सच्चा नहीं लगता!

बहुत चाहेंगे तुम्हे, मगर भुला ना सकेगे,

चित्र
बहुत चाहेंगे तुम्हे, मगर भुला ना सकेगे, ख्यालों में किसी ओर को ला ना सकेंगे, किसी को देखकर आँसु तो पोंछ लेंगे, मगर कभी आपके बिना मुस्कुरा ना सकेंगे..

दिल में तमनाओं को दबाना सीख लिया,

चित्र
दिल में तमनाओं को दबाना सीख लिया, गम को आँखों में छिपाना सीख लिया, मेरे चहरे से कहीं कोई बात जाहिर ना हो, दबा के होंठों को हमने मुस्कुराना सीख लिया..

Tujhe muhabbat karna nahi aata,

चित्र
Tujhe muhabbat karna nahi aata, Mujhe muhabbat ke siwa kuch nahi aata. Jindgi gujarne ke do hi tarike hain, Ek tujhe nahi aata.. Ek mujhe nahi aata...

Aarambh ka Ant Ho Jana Naya Saal Hai

चित्र
Aarambh ka Ant Ho Jana Naya Saal Hai Ginti Ka Number badal jana naya saal hai Vartaman ka Itihaas ban jana naya saal hai Uday hote hue sooraj ka dhal jana naya saal hai Khil ke fool ka daal se utar jana naya saal hai De ke janm maan ka aanchal mamta se bhar dena naya saal hai Ek dard bhool kar sukh ko pehchan jana naya saal hai Happy New Year Friends

Tere diwane teri chashm o najar se pahle,

चित्र
Tere diwane teri chashm o najar se pahle, dwar pe gujare rahagujar se pahle. wajm se door wo gata raha tanha tanha, so gaya saaj par sar rakhle shahar se pahle.

Ye aahen sunate hain kitane fasane,

चित्र
Ye aahen sunate hain kitane fasane, kaise jayenge hum tumko sunane. Tera shahar ab jane kahan hai, kidhar tu gayi nai duniya basane..

Dil Ka Dard Kisne Dekha Hai

चित्र
Dil Ka Dard Kisne Dekha Hai

तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद;

चित्र
तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद; हम तुम्हें हर एक तारे में नज़र आया करेंगे; तुम हर पल कोई दुआ माँग लेना; और हम हर पल टूट जाया करेंगे।

मुहब्बत भरी ये रात महक जाए

चित्र

सभी नगमें साज में गाये नहीं जाते;

चित्र
सभी नगमें साज में गाये नहीं जाते; सभी लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते; कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते; कुछ दूर रहकर भी भुलाये नहीं जाते। हैप्पी वेलेंटाइन दिवस।

meri aankhon me mera gam

चित्र

तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया हमने;

चित्र
तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया हमने; प्यार का हर फ़र्ज़ भी अदा किया हमने; मत सोच कि हम भूल गए हैं तुझे; आज भी खुदा से पहले तुझे याद किया है हमने।

आँसू गिरने की आहट नही होती;

चित्र
आँसू गिरने की आहट नही होती; दिल के टूटने की आवाज नहीं होती; गर होता उन्हें एहसास दर्द का; तो दर्द देने की उन्हें आदत नहीं होती।

दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं;

चित्र
दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं; झुकी निगाहों को इक़रार कहते हैं; सिर्फ पाने का नाम इश्क़ नहीं; कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं।

कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँ;

चित्र
कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँ; गम और जुदाई के अंदाज़-ए-बयां लिखता हूँ; रुकते नहीं हैं मेरी आँखों से आंसू; मैं जब भी उसकी याद में अल्फाज़ लिखता हूँ।

दिल की किताब में गुलाब उनका था,

चित्र
दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में वो ख्वाब उनका था, है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया... मर जाऐगे बिन तेरे ये जवाब उनका था.....

dil me pyar ka aagaj huaa karata hai.

चित्र

हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आए थे;

चित्र
हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आए थे; तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे; किस बात की सजा दी तुने हमको बेवफा; हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आए थे।

muhabat ka rang shayari

चित्र
muhabat ka rang shayari  par sabse gada  hai.

Prem wo cheej hai jo insan ko

चित्र
Prem wo cheej hai jo insan ko kabhi murjhane nahi deta.. or nafrat wo cheej hai jo insan ko kabhi khilne nahi deta..!!

Tujhko khokar phir se pana kaisa hoga,

चित्र
Tujhko khokar phir se pana kaisa hoga, Dil main  phir se aag lagana kaisa hoga, Tukada tukada jara jara bikhra hun main, Ek siphar phir se ban jana kaisa hoga..

Kabhi-kabhi dil se dil milaya karo,

चित्र
Kabhi-kabhi dil se dil milaya karo, Naye-naye dost banaya karo. bhool jao chahe use kuch pal ke baad, Yaad rakho un dosti ke lamhon ko, Or saari jindagi unhen gun gunaya karo...

tera shahar ab jane kahan hai kidhar tu gayi nayi duniya basane

चित्र

Tere hi khwabon ki rangeen tasbir hun main,

चित्र
Tere hi khwabon ki rangeen tasbir hun main, Ab marji teri, Tu chahe to mita de ya phir apne dil se laga le...

समझ न सके उन्हें हम !

समझ न सके उन्हें हम ! क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे !! अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे ! वो दिल तोरने के लिए मशहूर थे !!

न हुवा हूँ बेवफा बस बदल सा गया हूँ !

न हुवा हूँ बेवफा बस बदल सा गया हूँ ! प्यार की बातें करने से संभल सा गया हूँ !! टुटा जो दिल तो दर्द हुवा इतना....! मिले जख्मो से कुछ संभल सा गया हूँ

आए मेरे नादान दिल रोते नहीं !

आए मेरे नादान दिल रोते नहीं ! कुछ अपने होके भी पास होते नहीं !! ज़रा सी फासलों से उदाश कैसे....! दिल में बसने वाले कभी दूर होते नहीं !!

नज़रों को आंसुओ की कमी नहीं होती !

नज़रों को आंसुओ की कमी नहीं होती ! फूलों को बहारों की कमी नहीं होती...!! आप क्यूँ इस न चीज को याद करोगे ! आप तो आसमा हो और आसमा को सितारों की कमी नहीं होती !!

वो दिल की हालात से अनजान न था !

वो दिल की हालात से अनजान न था ! इसी घर का था मेहमान न था....!! जिसके दम से थी रौनक वो कही और जा बसा ! वर्ना हारा घर इतना वीरान न था...!!

दूर इशारो से बात नहीं होती !

दूर इशारो से बात नहीं होती ! आंसू बहाने से बरसात नहीं होती !! ये जिंदगी ख्वाब नहीं हकीकत हैं दोस्तों ! क्योकि आँखे बंद करने से रात नहीं होती !!

वो आंसू जो पलकों की जन्नत नहीं बनते !

वो आंसू जो पलकों की जन्नत नहीं बनते ! वो चुपके से दिल में उतर जाया करते हैं !! कुछ लोग दुखो की नुमाइश नहीं करते ! बस ख़ामोशी से ही बिखर जाया करते हैं !!

होठों पे कभी न कोई सवाल रखना !

होठों पे कभी न कोई सवाल रखना ! जिंदगी को हर पल खुशहाल रखना !! जिंदगी तो नाम हैं परेशानियों का....! इन्हें भूल कर बस अपना ख़याल रखना !!

कभी दिल की कमजोरी बन कर रह जाती हैं !

कभी दिल की कमजोरी बन कर रह जाती हैं ! कभी वक्त की मज़बूरी बन कर रह जाती हैं !! ये मोहब्बत वो शराब हैं दोस्तों....! जितना पियो प्यास अधूरी रह जाती हैं !!

रूठ जाओ कितनो पर हम मना लेंगे !

रूठ जाओ कितनो पर हम मना लेंगे ! दूर जाओ कितना भी हम बुला लेंगे !! दिल आखिर दिल हैं कोई सागर की रेत नहीं ! जो लिख के नाम आपका हम उसे मिटा देंगे !!

बिना पुकारे हमें साथ पाओगे !

बिना पुकारे हमें साथ पाओगे ! करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे !! मतलब ये नहीं की रोज़ याद करना...! बस याद रखना उस वक्त जब अकेले पानीपूरी खाओगे !!

कितनी राहत हैं दिल टूट जाने के बाद !

कितनी राहत हैं दिल टूट जाने के बाद ! अपने आप से मिला सब कुछ खोने के बाद !! मुझे हैरत हैं मैं अब तक कैसे जिन्दा हूँ ! मौत रोज़ आती हैं उसकी याद आने के बाद !!

किसलिए इतनी सजा देते हो !

किसलिए इतनी सजा देते हो ! कभी करते हो याद तो कभी भुला देते हो !! अजीब मैंने आपकी मोहब्बत का सिलसिला देखा ! कभी ख़ुशी और कभी अपनी याद में रुला देते हो !!

हमने उन्हें पा कर कभी खोना नहीं चाहा !

हमने उन्हें पा कर कभी खोना नहीं चाहा ! जुदाई में उनकी कभी रोना नहीं चाहा !! उन्होंने हमें संभाल कर नहीं रखा ! फिर भी हमने किसी और का होना नहीं चाहा !!

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे !

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे ! तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे !! देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी...! इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे !!

तक़दीर के रंग कितने अजीब हैं !

तक़दीर के रंग कितने अजीब हैं ! अनजाने रिश्ते हैं फिर भी अजीब हैं !! किसी को दोस्त आपके जैसा नहीं मिला ! मुझे अनजाने में आप मिले ये नसीब हैं !!

जिंदगी चाहत का एक सिलसिला हैं !

जिंदगी चाहत का एक सिलसिला हैं ! कोई मिल जाता हैं, कोई बिछर जाता हैं !! जिसे मांगते हैं हम अपनी दुवा में...! वो किसी और को बिन मांगे मिल जाता हैं !!

भींग जाती हैं पलके तन्हाई में !

भींग जाती हैं पलके तन्हाई में ! डरते हैं कोई जान न लें.....!! पसंद करते हैं तेज़ बरसात में चलना ! कही रोते हुए को कोई पहचान न ले !!

प्यार में किसी को खोना भी जिंदगी हैं !

प्यार में किसी को खोना भी जिंदगी हैं ! जिंदगी में गमो का होना भी जिंदगी हैं !! यूँ तो रहते हैं होठों पे मुस्कुराहट....! पर शायद चुपके से रोना भी जिंदगी हैं !

छोटी सी बात पे कोई शिकवा न करना !

छोटी सी बात पे कोई शिकवा न करना ! कोई भूल हो जाए हमसे तो माफ़ करना !! नाराज़ तब होना जब हम रिश्ता तोर देंगे ! क्योकि ऐसा तो तब होगा जब हम दुनियाँ छोर देंगे !!

आंसू की बुँदे हैं या आँखों में नमी हैं !

आंसू की बुँदे हैं या आँखों में नमी हैं ! न ऊपर आसमान हैं न निचे जमीन हैं !! ये कैसा मोड़ हैं जिंदगी का.....! आपकी ही जरुरत हैं और आपकी ही कमी हैं !!

रिश्ता दोस्ती का बनता हैं अगर तक़दीर होती हैं !

रिश्ता दोस्ती का बनता हैं अगर तक़दीर होती हैं ! बहुत कम लोगो के हाथ में ये लकीर होती हैं !! जुदा न हो कभी कोई दोस्त किसी का....! कसम खुदा की बिछरने पर बहुत तकलीफ होती हैं !!

आज कह दिया फिर न कहना कभी !

आज कह दिया फिर न कहना कभी ! मेरी नज़रों से दूर तुम न रहना कभी !! ख़ुशी बनकर लबों पे आये हो तुम...! आंसू बन कर आँखों से न बहना कभी !!

वो हमसे राह में मिल जाए जरुरी तो नहीं !

वो हमसे राह में मिल जाए जरुरी तो नहीं ! खुद बे-खुद फासले मिट जाए जरुरी तो नहीं !! जिंदगी तुने तो वफ़ा हमसे न की....! हम अगर तुझे ठुकराए जरुरी तो नहीं !!

एक आशियाना जो दिल ने बसाना चाहा !

एक आशियाना जो दिल ने बसाना चाहा ! सारी दुनियाँ ने उसे मिटाना चाहा...!! वो जाने क्यों हमसे दूर होते चले गए ! जिन्हें हमने सिर्फ अपना बनाना चाहा !!

वो दिल की हालात से अनजान न था !

वो दिल की हालात से अनजान न था ! इसी घर का था मेहमान न था....!! जिसके दम से थी रौनक वो कही और जा बसा ! वर्ना हारा घर इतना वीरान न था...!!

दिल में कोई और बसा तो नहीं !

दिल में कोई और बसा तो नहीं ! ये चाहत इश्क की ज्यादा तो नहीं !! सब मुझे चाहने लगे हैं....! कहीं मुझ में तुम्हारे जैसी कोई अदा तो नहीं !!

चाहते हो किसी की मोहब्बत तो कहना तो होगा !

चाहते हो किसी की मोहब्बत तो कहना तो होगा ! इकरार मिले या इनकार अंजाम सहना तो होगा !! ये प्यार समंदर हैं आग का दोस्तों....! कश्ती भले मोम की हो बहना तो होगा !!

न कोई तस्वीर न कोई निशानी थी !

न कोई तस्वीर न कोई निशानी थी !  न कोई जंजीर न कोई कहानी थी !!  आपका दोस्त होना इत्तफाक था शायद ! फिर खुदा की हम पे कोई मेहरबानी थी !!

आँखों में आंसुओं की लकीर बन गई,

आँखों में आंसुओं की लकीर बन गई, सोचा नहीं था ऐसी तकदीर बन गई हमनें यूं फेरी थी रेत पर अंगुली और देखा तो तेरी तसवीर बन गई।

ज़िन्दगी कट रही है राफ्ता-रफ्ता,

ज़िन्दगी कट रही है राफ्ता-रफ्ता, यादें धुंधली हो रही है राफ्ता-राफ्ता, जो चिराग कभी दिल में जला करती थे उनकी लौ बुझ रही है राफ्ता-राफ्ता।

ज़िन्दगी कट रही है राफ्ता-रफ्ता,

ज़िन्दगी कट रही है राफ्ता-रफ्ता, यादें धुंधली हो रही है राफ्ता-राफ्ता, जो चिराग कभी दिल में जला करती थे उनकी लौ बुझ रही है राफ्ता-राफ्ता।

दोस्ती नज़रों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,

 दोस्ती नज़रों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं, सितारों से हो तो उसे जन्नत रहते है, हुसन से हो तो उसे महोब्बत कहते है, और दोस्ती आप जैसे दोस्त से हो तो उसे किस्मत कहते है,

ये आँसु प्यार का मोती है इसको खो नहीं सकता,

ये आँसु प्यार का मोती है इसको खो नहीं सकता, मेरी चाहत को दुल्हन तु बना लेना मगर सुन ले... जो मेरा हो नहीं पाया वो तेरा हो नहीं सकता

लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तकाजा है,

लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तकाजा है,  मेरे दिल का दर्द अभी ताजा-ताजा है, गिर पड़ते हैं मेरे आंसू मेरे ही कागज पर, लगता है कि कलम में स्याही का दर्द ज्यादा है!

काश हमारी भी परवाह किसी ने की होती,

काश हमारी भी परवाह किसी ने की होती, तो ये दुनिया हमसे रुसवा न होती, अगर आता आप जैसा मुस्कुराना हमें, तो हमसे भी किसी ने मोहब्बत की होती

वो समझे ना समझे हमारे जज़बात को,

वो समझे ना समझे हमारे जज़बात को, हम मानेगे उनकी हर बात को.. हम चले जाऐंगे एक दिन इस दुनियाँ को छोडकर, वो आँसुओं से रोऐंगे हर रात को..

अच्छा करते हैं वो लोग जो

 अच्छा करते हैं वो लोग जो मोहब्बत का इज़हार नहीं करते, ख़ामोशी से मर जाते हैं मगर किसी को बदनाम नहीं करते।

आप आँखों से दूर दिल के करीब थे !

आप आँखों से दूर दिल के करीब थे ! हम आपके और आप हमारे नसीब थे !! न हम मिल सके, न जुदा हुवे......! रिश्ते हम दोनों के कितने अजीब थे !

दिल में सिर्फ आप हो और कोई खाश कैसे होगा !

दिल में सिर्फ आप हो और कोई खाश कैसे होगा ! यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा !! हिचकियाँ कहती हैं आप मुझे याद करते हो ! पर बोलोगे नहीं तो मुझे ये एहसास कैसे होगा !!

रह रह कर याद आती हैं बीते पल की

रह रह कर याद आती हैं बीते पल की यादे! उन्हें भूल जाना तो मज़बूरी होता है!! जब निभाना हो ज़िन्दगी का साथ! तो आज के इस पल को गले लगाना जरुरी होता है!!

आंसू पौछकर हंसाया है मुझे

आंसू पौछकर हंसाया है मुझे मेरी गलती पर भी सीने से लगाया है मुझे कैसे प्यार न हो ऐसे दोस्त से जिसकी दोस्ती ने जीना सिखाया है मुझे

बेवफा हैं दुनियाँ किसी का एतबार न करो !

बेवफा हैं दुनियाँ किसी का एतबार न करो ! हर पल देते हैं धोखा किसी से प्यार न करो !! मीट जाओ उम्र भर तनहा जी कर….! पर किसी के साथ आँखे चार न करो !!

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे !

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे ! तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे !! देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी…! इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे !!

जीने के लिए जान जरुरी हैं !

जीने के लिए जान जरुरी हैं ! हमारे लिए तो आप जरुरी हैं !!  मेरे चेहरे पे चाहे गम हो…..! आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं !!

तेरे होने पर खुद को तनहा समझू !

 तेरे होने पर खुद को तनहा समझू ! मैं बेवफा हूँ या तुझको बेवफा समझू !! ज़ख्म भी देते हो मलहम भी लगाते हो ! ये तेरी आदत हैं या इसे तेरी अदा समझू!!

भूल कर तो देखो एक बार हमें !

भूल कर तो देखो एक बार हमें ! जिंदगी की हर अदा तुमसे रूठ जाएगी !! जब भी सोचोगे अपनों के बारे में ! तुम्हे हमारी याद जरुर आएगी!

दिल में एक छोटा-सा आशियाना हैं !

दिल में एक छोटा-सा आशियाना हैं ! वहाँ पे एक छोटा-सा नजराना हैं.!! पर ये बात सब से छुपाना हैं! की वहीं पे तो जान आपका ठिकाना हैं…

किस्मत पर एतबार किसको हैं

किस्मत पर एतबार किसको हैं मिल जाये खुसी इंकार किसको हैं कुछ मजबूरिय हैं मेरे दोस्त वरना जुदाई से प्यार किसको हैं ”

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है ॥

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है ॥ दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है ॥ कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है॥ कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है ॥

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है

कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है

काश कोई हम पर प्यार जताता

काश कोई हम पर प्यार जताता हमारी आंखों को अपने होंठों से छुपाता हम जब पूछते कौन हो तुम मुस्कुरा कर वो अपने आप को हमारी जान बताता।

जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं

जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं, तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं, वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी, हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं|

कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,

कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको, चलो ऐसा करो भूला दो मुझको, तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको .

गुनाह करके सज़ा से डरते हैं,

 गुनाह करके सज़ा से डरते हैं, जहर पी के दवा से डरते हैं, दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं, हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं

जिंदगी देने वाले , मरता छोड़ गये,

जिंदगी देने वाले , मरता छोड़ गये, अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये, जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की, वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये…

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है ॥

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है ॥ दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है ॥ कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है॥ कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है ॥

मेरे इश्क में दर्द नहीं था पर

 मेरे इश्क में दर्द नहीं था पर दिल मेरा बे दर्द नहीं था होती थी मेरी आँखों से नीर की बरसात  उनके लिए आंसू और पानी में फर्क नहीं था

Banane Wale Ne Bhi Tujhe,

Banane Wale Ne Bhi Tujhe, Kisi Karan Se Banaya Hoga,  Choda Hoga Jab Zameen Par Tujhe, Uske Seene Mein Bhi Dard To Aaya Hoga…

Zindagi haseen hai zindagi se pyar karo,

Zindagi haseen hai zindagi se pyar karo, Ho raat to subah ka intzar karo, Wo pal bhi aayega jis pal ka intzar hai apko,  Bas rab pe bharosa aur waqt pe aitbar karo.

Zindagi haseen hai zindagi se pyar karo,

Zindagi haseen hai zindagi se pyar karo, Ho raat to subah ka intzar karo, Wo pal bhi aayega jis pal ka intzar hai apko,  Bas rab pe bharosa aur waqt pe aitbar karo.

Zindagi haseen hai zindagi se pyar karo,

Zindagi haseen hai zindagi se pyar karo, Ho raat to subah ka intzar karo, Wo pal bhi aayega jis pal ka intzar hai apko,  Bas rab pe bharosa aur waqt pe aitbar karo.

ज़ख्म इतने गहरे हैं इज़हार क्या करें;

ज़ख्म इतने गहरे हैं इज़हार क्या करें; हम खुद निशान बन गए वार क्या करें; मर गए हम मगर खुलो रही आँखें; अब इससे ज्यादा इंतज़ार क्या करें!

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा;

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा; यादें काटती हैं ले-ले के नाम तेरा; मुद्दत से बैठे हैं तेरे इंतज़ार में; कि आज आयेगा कोई पैगाम तेरा!

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा;

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा; यादें काटती हैं ले-ले के नाम तेरा; मुद्दत से बैठे हैं तेरे इंतज़ार में; कि आज आयेगा कोई पैगाम तेरा!

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा;

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा; यादें काटती हैं ले-ले के नाम तेरा; मुद्दत से बैठे हैं तेरे इंतज़ार में; कि आज आयेगा कोई पैगाम तेरा!

मजा तो हमने इंतजार में देखा है,

मजा तो हमने इंतजार में देखा है, चाहत का असर प्यार में देखा है, लोग ढूंढ़ते हैं जिसे मंदिर मस्जिद में, उस खुदा को मैने आपमें देखा है

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है;

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है; इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है; उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद; फिर हर मोड़ पे उसी का इंतज़ार क्यों है!

उसके इंतजार के मारे है हम..

उसके इंतजार के मारे है हम.. बस उसकी यादों के सहारे है हम… दुनियाँ जीत के कहना क्या है अब..?? जिसे दुनियाँ से जीतना था आज उसी से हारे है हम..

“ए पलक तु बन्‍द हो जा, ख्‍बाबों में

“ए पलक तु बन्‍द हो जा, ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी ”

​हमने ये शाम चराग़ों से सजा रक्खी है;​​

​हमने ये शाम चराग़ों से सजा रक्खी है;​​ ​आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं; ​ हवा टकरा रही है शमा से बार-बार;​​ ​ और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रक्खी है।

​हमने ये शाम चराग़ों से सजा रक्खी है;​​

​हमने ये शाम चराग़ों से सजा रक्खी है;​​ ​आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं; ​ हवा टकरा रही है शमा से बार-बार;​​ ​ और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रक्खी है।

​हमने ये शाम चराग़ों से सजा रक्खी है;​​

​हमने ये शाम चराग़ों से सजा रक्खी है;​​ ​आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं; ​ हवा टकरा रही है शमा से बार-बार;​​ ​ और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रक्खी है।

​हमने ये शाम चराग़ों से सजा रक्खी है;​​

​हमने ये शाम चराग़ों से सजा रक्खी है;​​ ​आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं; ​ हवा टकरा रही है शमा से बार-बार;​​ ​ और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रक्खी है।

​हमने ये शाम चराग़ों से सजा रक्खी है;​​

​हमने ये शाम चराग़ों से सजा रक्खी है;​​ ​आपके इंतजार में पलके बिछा रखी हैं; ​ हवा टकरा रही है शमा से बार-बार;​​ ​ और हमने शर्त इन हवाओं से लगा रक्खी है।

ऐसा क्या कह दूं की तेरे दिल को छु जाए

ऐसा क्या कह दूं की तेरे दिल को छु जाए ऐसी किससे दुआ मांगू की तू मेरी हो जाए तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी ऐसा क्या कर दूं की ये मन्नत पूरी हो जाए …

दोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो,

दोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो, नफ़रत उन से करो जो भूलना जानते हो, ग़ुस्सा उन से करो जो मानना जनता हो, प्यार उनसे करो जो दिल लुटाना जनता हो

दोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो,

दोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो, नफ़रत उन से करो जो भूलना जानते हो, ग़ुस्सा उन से करो जो मानना जनता हो, प्यार उनसे करो जो दिल लुटाना जनता हो

दोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो,

दोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो, नफ़रत उन से करो जो भूलना जानते हो, ग़ुस्सा उन से करो जो मानना जनता हो, प्यार उनसे करो जो दिल लुटाना जनता हो

शायद कुछ पल के लिए खो जाऊंगा मैं !

शायद कुछ पल के लिए खो जाऊंगा मैं ! शायद कुछ पल के लिए नज़र ना आऊंगा मैं !! वादा है यह मेरा , मौत को भी पीछे छोड़ आऊंगा मैं !!! चाहे जो भी हो तुझे हर कीमत पर अपना बनाऊंगा मैं !!!!

शायद कुछ पल के लिए खो जाऊंगा मैं !

शायद कुछ पल के लिए खो जाऊंगा मैं ! शायद कुछ पल के लिए नज़र ना आऊंगा मैं !! वादा है यह मेरा , मौत को भी पीछे छोड़ आऊंगा मैं !!! चाहे जो भी हो तुझे हर कीमत पर अपना बनाऊंगा मैं !!!!

शायद कुछ पल के लिए खो जाऊंगा मैं !

शायद कुछ पल के लिए खो जाऊंगा मैं ! शायद कुछ पल के लिए नज़र ना आऊंगा मैं !! वादा है यह मेरा , मौत को भी पीछे छोड़ आऊंगा मैं !!! चाहे जो भी हो तुझे हर कीमत पर अपना बनाऊंगा मैं !!!!

शायद कुछ पल के लिए खो जाऊंगा मैं !

शायद कुछ पल के लिए खो जाऊंगा मैं ! शायद कुछ पल के लिए नज़र ना आऊंगा मैं !! वादा है यह मेरा , मौत को भी पीछे छोड़ आऊंगा मैं !!! चाहे जो भी हो तुझे हर कीमत पर अपना बनाऊंगा मैं !!!!

रात होगी तो चाँद भी दुहाई देगा !

रात होगी तो चाँद भी दुहाई देगा ! ख्यालो में वो चेहरा भी दिखाई देगा !! ये महोब्बत है जरा सोच कर करना !!! जो एक आंशू भी गिरा तो सुनाई देगा !!!!

बैंक लुटने के बाद डाकु :- तुमने मुझे देखा ?

चित्र
बैंक लुटने के बाद डाकु :- तुमने मुझे देखा ? कलर्क :- हाँ। डाकु ने कलर्क को गोली मार दी एक आदमी से पुछा :- तुमने कुछ देखा ? आदमी :- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ मे कह रही है, पुलिस को भी बतायेगी।
चित्र

ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हु मै,

ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हु मै, हैरत से ना देख कोई मंज़र नै हु मै, उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही, मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हु मै..

रात क्या ढली सितारे चले गए,

चित्र
रात क्या ढली सितारे चले गए, गैरों से क्या शिकायत जब हमारे चले गए, जीत सकते थे हम भी इश्क की बाजी, पर उनको जिताने की धुन मे हम हारे चले गए..

आँखों मे आ जाते है आँसू,

आँखों मे आ जाते है आँसू, फिर भी लबो पे हंसी रखनी पड़ती है, ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो, जिससे करते हैं उसी से छुपानी पड़ती है।

आँखों मे आ जाते है आँसू,

आँखों मे आ जाते है आँसू, फिर भी लबो पे हंसी रखनी पड़ती है, ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो, जिससे करते हैं उसी से छुपानी पड़ती है।

ज़िन्दगी जैसे एक सज़ा सी हो गयी है !

ज़िन्दगी जैसे एक सज़ा सी हो गयी है ! ग़म के सागर में कुछ इस कदर खो गयी है !  तुम आ जाओ वापिस यह गुज़ारिश है मेरी ! शायद मुझे तुम्हारी आदत सी हो गयी है !

वफ़ा के नाम से वोह अनजान थे!

वफ़ा के नाम से वोह अनजान थे! किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे! हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला! हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे!

किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं !

किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं ! किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं ! गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या ! ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं !

दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते!

दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते!  गम के आंसू न बहते तो और क्या करते! उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ!  हम खुद को न जलाते तो और क्या करते!

वक़्त नूर को बेनूर बना देता है!

वक़्त नूर को बेनूर बना देता है!  छोटे से जख्म को नासूर बना देता है! कौन चाहता है अपनों से दूर रहना पर वक़्त सबको मजबूर बना देता है!

हर शाम कह जाती है एक कहानी !

हर शाम कह जाती है एक कहानी !  हर सुबह ले आती है एक नई कहानी ! रास्ते तो बदलते है हर दिन लेकिन ! मंजिल रह जाती है वही पुरानी !

रात की तन्हाई में उनको आवाज़ दिया करते हैं !

रात की तन्हाई में उनको आवाज़ दिया करते हैं ! रात में सितारों से उनका ज़िक्र किया करते हैं ! वो आयें या न आयें हमारे ख्वाबों में ! हम तो बस उन्ही का इंतज़ार किया करते हैं !

जब तन्हाई मैं आप की याद आती हैं!

जब तन्हाई मैं आप की याद आती हैं!  होंठो पर एक दुआ आती हैं! खुदा आप को दे हर ख़ुशी! क्योंकि आज भी हमारी हर ख़ुशी आपके बाद आती हैं!

भरी महफिल में तन्हा मुझे रहना सिखा दिया !

भरी महफिल में तन्हा मुझे रहना सिखा दिया ! तेरे प्यार ने दुनिया को झूठा कहना सिखा दिया ! किसी दर्द या ख़ुशी का एहसास नहीं है अब तो ! सब कुछ ज़िन्दगी ने चुप -चाप सहना सिखा दिया

याद आती है तो ज़रा खो जाते है!

याद आती है तो ज़रा खो जाते है! आंसू आँखों में उतर आये तो ज़रा रो लेते है! नींद तो नहीं आती आँखों में लेकिन! वो ख्वाबों में आएंगे यही सोच कर सो लेते है!

इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए!

इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए! कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए! आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था! आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए!

आज किसी की दुआ की कमी है!

आज किसी की दुआ की कमी है! तभी तो हमारी आँखों में नमी है! कोई तो है जो भूल गया हमें! पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है!

दिल की आवाज़ को इज़हार कहते है!

दिल की आवाज़ को इज़हार कहते है! झुकी निगाह को इकरार कहते है! सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं! कुछ खोने को भी प्यार कहते है!

हर आहट एहसास हमारा दिलाएगी!

हर आहट एहसास हमारा दिलाएगी! हर हवा खुशबू हमारी लाएगी! हम दोस्ती ऐसी निभाएंगे यारा! की हम न होंगे और हमारी याद तुम्हे सताएगी!

उस अजनबी का यूँ न इंतज़ार करो!

उस अजनबी का यूँ न इंतज़ार करो! इस आशिक दिल का न ऐतबार करो! रोज़ निकला करें किसी के याद में आंसू! इतना न कभी किसी से प्यार करो!

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है!

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है! इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है!  उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद! फिर भी हर मोड़ पर उसी का इन्तज़ार क्यों है!

वो नदियाँ नहीं आंसू थे मेरे!

वो नदियाँ नहीं आंसू थे मेरे! जिस पर वो कश्ती चलाते रहे! मंजिल मिले उन्हें यह चाहत थी मेरी! इसलिए हम आंसू बहाते रहे!

हमारा हर लम्हा चुरा लिया आपने!

हमारा हर लम्हा चुरा लिया आपने! आँखों को एक चाँद दिखा दिया आपने! हमें ज़िन्दगी तो दी किसी और ने! पर प्यार इतना देकर जीना सिखा दिया आपने!

इस कदर हम यार को मनाने निकले!

इस कदर हम यार को मनाने निकले! उसकी चाहत के हम दिवाने निकले!  जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा! उसके होठों से वक़्त न होने के बहाने निकले!

जिंदगी की किताब के कुछ पन्ने होते है!

जिंदगी की किताब के कुछ पन्ने होते है! कुछ अपने और कुछ बेगाने होते हैं! प्यार से संवर जाती है जिंदगी! बस प्यार से रिश्ते निभाने होते है !

सिर्फ चाहने से कोई बात नहीं होती!

सिर्फ चाहने से कोई बात नहीं होती! सूरज के सामने कभी रात नहीं होती! हम चाहते है जिन्हें जान से भी ज्यादा! वो सामने है पर बात भी नहीं होती!

किसी और के नाम की मेहंदी अपने हाथो में

किसी और के नाम की मेहंदी अपने हाथो में  तो तुम सजा चुकी हो सिर्फ रंग उतरना बाकि है, हमारा दिल तोड़ के  तुम हमारी जान ले चुकी हो सिर्फ कफ़न से छुपाना बाकि है |

दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम ,

दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम  , दुनिया के गमो को भी जानते हैं हम, आप जैसे दोस्तों का सहारा है  , तभी तो आज भी हँसकर जीना जानते हैं हम|

“आपकों प्‍यार करने से डर लगता है

“आपकों प्‍यार करने से डर लगता है आपकों खोने से डर लगता है कहीं आखों से गुम ना हो जाये याद अब रात में सोने से डर लगता है”

कल फुर्सत न मिली तो क्या होगा!

कल फुर्सत न मिली तो क्या होगा! इतनी मोहलत न मिली तो क्या होगा! रोज़ कहते हो कल मिलेंगे, कल मिलेंगे! कल मेरी आँखे न खुली तो क्या होगा!

“दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं

“दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं कैसे कहे कि तुमसे प्‍यार नहीं कुछ तो कसूर है आपकी आखों का  हम अकेले तो गुनहगार नहीं ”

बड़ी कोशिश के बाद उन्हें भूला दिया!

बड़ी कोशिश के बाद उन्हें भूला दिया! उनकी यादों को दिल से मिटा दिया! एक दिन फिर उनका पैगाम आया लिखा था मुझे भूल जाओ! और मुझे भूला हुआ हर लम्हा याद दिला दिया!

“बिन देखे तेरी तस्‍वीर बना सकते हैं

“बिन देखे तेरी तस्‍वीर बना सकते हैं बिन मिले तेरा हाल बना सकते है हमारे प्‍यार में इतना दम है की तेरे आसूं अपनी ऑख से गिर सकते हैं ”

न वो आ सके न हम कभी जा सके!

न वो आ सके न हम कभी जा सके! न दर्द दिल का किसी को सुना सके! बस बैठे है यादों में उनकी! न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके!

ज़िन्दगी बेरंग बेनूर सी क्यूँ है ,

ज़िन्दगी  बेरंग  बेनूर  सी  क्यूँ  है , ज़िन्दगी  की  हर  ख़ुशी  हमसे  दूर  क्यों  है ?  वक़्त  बीत  जायेगा  यु  ही  इंतज़ार  में  लगता  है , आखिर  खुदा  खुद  में  इतना  मगरूर  क्यों  है ?

इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं!

इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं! गम - ऐ - जुदाई से सब डरते हैं हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत! हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं!

छोटे से दिल में ग़म बहुत हैं,

छोटे से दिल में ग़म बहुत हैं, ज़िन्दगी में मिलते हर पल ज़खम बहुत हैं। मार डालती कब की ये दुनिया, कमबख्त दोस्तों की दुआओं में दम बहुत हैं।

तुम क्या जानो शराब कैसे पिलाई जाती है!

तुम क्या जानो शराब कैसे पिलाई जाती है!  खोलने से पहले बोतल हिलाई जाती है!  फिर आवाज़ लगायी जाती है आ जाओ दर्दे दिलवालों!  यहाँ दर्द-ऐ-दिल की दावा पिलाई जाती है!

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है!

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है! दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है!  कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है! कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है!

ज़रूरत के मुताबिक ज़िन्दगी जियो

ज़रूरत के मुताबिक ज़िन्दगी जियो ख्वाइश के मुताबिक नही, क्यूंकि, ज़रूरत फकीर की भी पूरी हो जाती है , ख्वाइश बादशाह की भी अधूरी रह जाती है

जब तक तुम्हें न देखूं!

जब तक तुम्हें न देखूं! दिल को करार नहीं आता! अगर किसी गैर के साथ देखूं! तो फिर सहा नहीं जाता!

मुझे है सहारा तेरी बंदगी का है,

मुझे है सहारा तेरी बंदगी का है, इसी पर गुजर मेरी जिंदगी का है, मिला मुझको को जो कुछ तुम्ही से मिला है, तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है

एक दिन हमारे आंसूं हमसे पूछ बैठे!

एक दिन हमारे आंसूं हमसे पूछ बैठे! हमे रोज़ - रोज़ क्यों बुलाते हो! हमने कहा हम याद तो उन्हें करते हैं तुम क्यों चले आते हो!

जीना चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती!

जीना चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती! मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती!  बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से! उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती!

यह ज़िन्दगी एक मोह-माया है ,

यह ज़िन्दगी एक मोह-माया है , जीवन में सुख किसने पाया है , एक हम हैं जो भूलते नहीं हैं आपको , और एक आप हैं जो कहते हैं फिर कमबख्त का मैसेज आया है

हर बात समझाने के लिए नहीं होती,

हर बात समझाने के लिए नहीं होती, ज़िन्दगी हमेशा पाने के लिए नहीं होती , याद अक्सर आती है आपकी , पर हर याद जताने के लिए नहीं होती .

चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं,

चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं, दोस्ती का सोदा सर-इ आम करते हैं, तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो, हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं।

ये दोस्ती चिराग हैं जलाए रखना !

ये दोस्ती चिराग हैं जलाए रखना ! दोस्ती खुशबू हैं महकाए रखना….!! हम रहे आपके दिल में हमेशा के लिए ! इतनी जगह दिल में हमारे लिए बनाए रखना !!

प्यार करने वालो की किस्मत ख़राब होती हैं !

प्यार करने वालो की किस्मत ख़राब होती हैं ! हर वक़्त इन्तहा की घड़ी साथ होती हैं !! वक़्त मिले तो रिश्तो की किताब खोल के देखना ! दोस्ती हर रिश्तो से लाजवाब होती हैं !!

मेरे यार बिना कोई महफ़िल ना सजती है,

मेरे यार बिना कोई महफ़िल ना सजती है, जैसे चाँद बिना रात अधूरी लगदी है, ऐ खुदा सब को ऐसा यार देना, जिसके आने से ज़िन्दगी रोशन सी लगदी है |

ज़िन्दगी का भरोसा नहीं,

ज़िन्दगी का भरोसा नहीं, दुनिया का यकीन क्या करें, आज की यारी मतलब की, कोई किसी के लिए क्यूँ मरे | भाई भाई से करे धोखा, गैरों से उम्मीद ना रही, माना के यह कल युग है, मगर प्यार जिंदा है कहीं ना कहीं |

यह दोस्ती मेरी नहीं हमारी है,

यह दोस्ती मेरी नहीं हमारी है, इसलिए तो सब रिश्तो से प्यारी है मुमकिन नहीं दोस्तों का रोज़ मिलना, तभी तो SMS का सिलसिला जारी है

तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखला दिया,

तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखला दिया, मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया, कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का, जिसने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया |

दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं !

दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं ! हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं…..!! कभी झूम के बरसती हैं बंज़र दिल पे ! कभी अमावस को चांदनी कर देती हैं

हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता !

हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता !  जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं !! पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती !  जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं !!

तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखला दिया,

तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखला दिया, मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया, कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का, जिसने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया |

सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको!

सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको! किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको!  पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा! अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको!

हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता !

हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता ! जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं !! पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती ! जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं !!

दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं !

दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं ! हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं…..!! कभी झूम के बरसती हैं बंज़र दिल पे !  कभी अमावस को चांदनी कर देती हैं

ना डालो मेरे मुह पे कफ़न

ना डालो मेरे मुह पे कफ़न मुझे आदत है मुस्कुराने की मत दफनाओ मेरी लाश को क्योंकी मुझे उम्मीद है उनके आने की,

ये दोस्ती चिराग हैं जलाए रखना !

ये दोस्ती चिराग हैं जलाए रखना ! दोस्ती खुशबू हैं महकाए रखना….!! हम रहे आपके दिल में हमेशा के लिए ! इतनी जगह दिल में हमारे लिए बनाए रखना !!

करोगे फरियाद गुजरे ज़माने को

करोगे फरियाद गुजरे ज़माने को तरसोगे हम साथ फक पल बिठाने को, फिरआवाज़ दोगे हमें आने को हम कहेगे दरवाजा नहीं है कब्र से बाहर आने को,

ऐ दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ हैं,

ऐ दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ हैं,  हर वक्त मिलने की फरीयाद करते हैं,  हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं, हम नींद में भी आपसे बात करते हैं

तेरे इंतजार मे कब से उदास बैठे है

तेरे इंतजार मे कब से उदास बैठे है तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे है तू एक नज़र हम को देख ले इस आस मे कब से बेकरार बैठे है

दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!

दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं! तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं! यूँ तो मिल जाता है हर कोई! मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!

तुम्हारे साथ जीने की तमन्ना रहा गई बाकी

तुम्हारे साथ जीने की तमन्ना रहा गई बाकी क्या हुआ जो इस बार झोली रहा गई खाली, माँग लेंगे खुदा से हर जन्म के लिए फिर ना रहेगी कोई ख़्वाहिश बाकी

दोस्त दोस्त से खफा नहीं होता,

दोस्त दोस्त से खफा नहीं होता, प्यार प्यार से जुदा नहीं होता, भुला देना मेरी कुछ कमियों को, क्यूंकि इंसान कभी खुदा नहीं होता |

हर एक सांस पर तेरा नाम लिए जा रहे है

हर एक सांस पर तेरा नाम लिए जा रहे है हर चहरे में तेरा चहरा देखे जा रहे है, तुम्हारे तसव्वुर में इस कदर बैठे है अंदाजा भी नहीं होगा कितने जाम पिए जा रहे है|

प्यार करने वालो की किस्मत ख़राब होती हैं !

प्यार करने वालो की किस्मत ख़राब होती हैं !  हर वक़्त इन्तहा की घड़ी साथ होती हैं !! वक़्त मिले तो रिश्तो की किताब खोल के देखना ! दोस्ती हर रिश्तो से लाजवाब होती हैं !!

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं, तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक  हैं, वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,    हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं |

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है, किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है, दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो, किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है

कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,

कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको, चलो ऐसा करो भूला दो मुझको, तुमसे बिछुडे तो मौत आ जाये दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको |

यह दोस्ती मेरी नहीं हमारी है,

यह दोस्ती मेरी नहीं हमारी है, इसलिए तो सब रिश्तो से प्यारी है मुमकिन नहीं दोस्तों का रोज़ मिलना, तभी तो SMS का सिलसिला जारी है

गुनाह करके सज़ा से डरते हैं,

गुनाह करके सज़ा से डरते हैं, जहर पी के दवा से डरते हैं, दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं, हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं |

हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता !

हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता ! जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं !! पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती !  जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं !!

जिंदगी देने वाले , मरता छोड़ गये,

जिंदगी देने वाले , मरता छोड़ गये, अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,जब  पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की, वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये

मैंने ख़ुदा से एक छोटी सी दुआ मांगी

मैंने ख़ुदा से एक छोटी सी दुआ मांगी दुआ में उससे अपनी मौत मांगी ख़ुदा ने कहा बेशक मैं तुझे मौत दे दूं पर उसे क्या दूं जिसने तेरी लंबी उमर की दुआ मांगी

सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको!

सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको! किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको! पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा! अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको!