यादों के गहरे ज़ख़्म अजीब होते हैं

यादों के गहरे ज़ख़्म अजीब होते हैं !
अपनों के साथ बिताये लम्हे अज़ीज़ होते हैं !!
सदा ताज़ा रहती हैं यादे उनकी....!
जो नज़रों के नहीं दिल के करीब होते हैं !!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निकलते है आंसू जब मुलाकात नहीं होती,